Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

PAK vs SL: जिस गेंदबाज ने कोहली, रोहित और गिल को किया आउट, उसकी अब्दुल्ला शफीक ने की कुटाई, ठोका पहला शतक

पाकिस्तान के होनहार बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबारा.

PAK vs SL: जिस गेंदबाज ने कोहली, रोहित और गिल को किया आउट, उसकी अब्दुल्ला शफीक ने की कुटाई, ठोका पहला शतक

Abdullah Shafique Hundred vs Sri Lanka

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के होनहार बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने 97 गेंदों में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. जिसके बदौलत पाकिस्तान 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. शफीक को दूसरे छोर से रिजवान का भी भरपूर साथ मिल रहा है. वह भी अर्धशतक जड़कर खेल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: 'इस वजह से सदमे में आ जाती है पाकिस्तान' भारत के खिलाफ मैच से पहले रमीज राजा ने बताई कमजोरी

पाकिस्तान ने बड़े लक्ष्य के जवाब में शुरू में ही दो बड़े विकेट गंवा दिए थे. खराब फॉर्म से जूझ रहे इमाम उल हक ने एक बार फिर निराश किया. वह 12 रन बनाकर दिलशान मदुशंका का शिकार बने. पाकिस्तान इससे उबरा भी नहीं था कि उनके सबसे बड़े बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम 10 रन पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. इस बार भी गेंदबाज मदुशंका थे. हालांकि मदुशंका थोड़े भाग्याशाली रहे, डाउन द लेग गेंद पर उन्हें बाबर का विकेट मिला. वर्ल्डकप 2023 में बाबर लगातार दूसरी पारी में फेल हुए. नीदरलैंड्स के खिलाफ भी वह 5 रन ही बना पाए थे.

युवा शफीक ने दिखाई समझदारी

इन दो बड़े झटकों के बाद टीम को संभालने का जिम्मा रिजवान और युवा शफीक के कंधों पर था. शफीक ने समझदारी दिखाते हुए कमजोर गेंद का इंतजार किया और मौका मिलते ही बाउंड्री बटरोने में कोई कोताही नहीं बरती. नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान के पहले वर्ल्डकप मुकाबले में वह प्लेइंग-XI का हिस्सा भी नहीं थे. फखर की जगह ओपन करने आए शफीक ने शुरू में समय लेने के बाद मैच के 14वें ओवर में मथीशा पथिराना की गेंद पर पाकिस्तान की पारी का पहला सिक्सर जड़ा. 58 गेंदों में अर्धशतक जड़ने के बाद शफीक ने गियर बदला. 29वां ओवर लेकर आए दुनिथ वेल्लालगे, जिन्होंने एशिया कप में भारत खिलाफ पांच विकेट झटके थे. उन्हें चौका और सिक्सर ठोकर शफीक शतक के नजदीक पहुंचे. आज श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज मदुशंका को पुल करके शफीक ने स्टाइल के साथ अपना पहला शतक पूरा किया. यह उनका लिस्ट ए में भी पहला शतक था.

इससे पहले कुसल मेंडिस के विस्फोटक शतक और सदीरा समराविक्रमा के क्लासिकल शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. यह स्कोर और भी बड़ा हो सकता था, लेकिन डेथ ओवरों में पाकिस्तान ने वापसी की और श्रीलंका को 344 पर रोका.

यह भी पढ़ें: कुसल मेंडिस ने शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को जमकर कूटा, जड़ा दिया श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement