Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

PSL 2023: वहाब रियाज के ओवर में इफ्तिखार अहमद ने उड़ाए 6 छक्के, फैंस को आने लगी युवराज सिंह की याद 

Iftikhar Ahmed smashed six sixes: पीएसएल 2023 के एक मैच में इफ्तिखार ने युवराज सिंह की याद दिला दी है. इफ्तिखार ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए हैं.

PSL 2023: वहाब रियाज के ओवर में इफ्तिखार अहमद ने उड़ाए 6 छक्के, फैंस को आने लगी युवराज सिंह की याद 

Iftikhar Ahmed smashed six sixes

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पीएसएल (PSL 2023) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जाल्मी के एक मुकाबले में इफ्तिखार अहमद ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए हैं. वहाब रियाज के ओवर में उन्होंने धुआंधार अंदाज में छह छक्के लगाए हैं और फैंस को उनका यह अंदाज देखकर टीम इंडिया क पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की याद दिला दी है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो शेयर किया जा रहा है. वहाब रियाज की गेंद पर उन्होंने बैक टू बैक छक्के लगाए और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. 

एक्जिबिशन मैच में लगाए 6 छक्के 
दरअसल पीएसएल के क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जाल्मी के बीच यह एक एक्जिबिशन मुकाबला था जिसमें इफ्तिखार ने धुआंधार अंदाज में बैटिंग की. 

हालांकि इस मैच के दौरान ही क्वेटा स्टेडियम से कुछ दूरी पर बम फटने के बाद मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना भी पड़ा था. इस हादसे को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 

यह भी पढे़ं:  IPL 2023 से पहले MS Dhoni और यूनिवर्स बॉस की मुलाकात, चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ेंगे क्रिस गेल?

13 फरवरी से शुरू होगा पीएसएल 2023 
पीएसएल 2023 का पहला मुकाबला 13 फरवरी को खेला जाएगा. आईपीएल की तर्ज पर शुरू किए गए पीएएसएल की सफलता लीग क्रिकेट में आईपीएल जितनी नहीं है. हालांकि पाकिस्तान के इस लोकप्रिय लीग में देश के खिलाड़ियों समेत कई बाहरी और विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होते हैं. इस साल पीएसएल 13 फरवरी से 19 मार्च  तक चलने वाला है. इस पूरे सत्र में 34 मैच खेले जाएंगे और 4 लोकेशन पर यह मुकाबले होंगे. लाहौर, मुल्तान, कराची और रावलपिंडी में ये सारे मुकाबले होंगे.  

यह भी पढे़ं:  2 शादियां और कई अफेयर, दिलफेंक तबीयत और बदमिजाजी की वजह से Vinod Kambli के करियर का हुआ सत्यानाश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement