Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

SA vs IND: टेम्बा बवुमा को हटाकर इस धुरंधर को दी गई साउथ अफ्रीका की कमान, कई नए चेहरों को भी मौका

India Tour of South Africa 2023-24: वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल तक साउथ अफ्रीका को ले जाने वाले टेम्बा बवुमा भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे.

SA vs IND: टेम्बा बवुमा को हटाकर इस धुरंधर को दी गई साउथ अफ्रीका की कमान, कई नए चेहरों को भी मौका

sa vs ind aiden markran replace temba bavuma to south africa odi team captaincy sa odi test and t20 squad 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ इस महीने होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से आराम दिया गया है. हालांकि यह दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की मेजबानी करेगा. भारतीय टीम इस दौरे में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को डरबन में पहले टी20 मैच से होगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को कहा,‘‘कप्तान टेम्बा बावुमा और कगिसो रबाडा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर रखा गया है. 

ये भी पढ़ें: शाई होप ने छक्के से किया मैच फिनिश, बोले - धोनी से सीखा  

यह दोनों खिलाड़ी इसके बाद टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे.’’ भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की तैयारी में जुटे हैं. दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. बावुमा की अनुपस्थिति में एडेन मार्करम सीमित ओवरों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई करेंगे. अब तक एक वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है जबकि हेनरिक क्लासेन को टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है. तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी, मार्को यानसन और लुंगी एनगिडी को भी वनडे से बाहर रखा गया है. यह तीनों खिलाड़ी पहले दो टी20 मैच और दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए हैं. 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण अंक और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत की तरह अपनी वनडे टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया है.


तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन और ऑलराउंडर मिहलाली मपोंगवाना जैसे नए चेहरे भी शामिल हैं. बल्लेबाज डेविड बेडिंघम (टेस्ट) और तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर (तीनों फॉर्मेट) को भी पहली बार मौका दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका की तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इस प्रकार है. 

भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स. 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन , केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरेन और लिजाद विलियम्स.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement