Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

न विराट न रोहित, रैना ने T20 World Cup के लिए इस खिलाड़ी को बताया 'X फैक्टर'

Suresh Raina On T20 World Cup 2024: टी20 के स्पेशलिस्ट पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय फिनिशर का नाम बताया.

Latest News
न विराट न रोहित, रैना ने T20 World Cup के लिए इस खिलाड़ी को बताया 'X फैक्टर'

India's T20I Team, Photo Credit- Twitter

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने वर्ल्ड कप को देखते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल करने को समझदारी भरा फैसला करार दिया. रोहित और कोहली की 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है. रैना ने कहा कि उनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी. रैना ने कहा, ‘‘अगर आप वर्ल्ड कप के अमेरिका और वेस्टइंडीज में स्टेडियम को देखो तो विकेट थोड़ा पेचीदा होगा. भारत को वहां पर रोहित और कोहली के अनुभव की जरूरत होगी. कोहली टी20 क्रिकेट में 12,000 रन बनाने के करीब हैं. इसलिए इनकी मौजूदगी से भारत की बल्लेबाजी मजबूत होगी और भारत की टी20 वर्ल्ड कप में जीतने की संभावना भी निश्चित रूप से बेहतर होगी.

ये भी पढ़ें: 'विराट के टी20 टीम में चयन से छिन गया युवाओं से मौका' जानें डिविलियर्स ने क्यों कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘‘वनडे वर्ल्ड कप में उनकी फॉर्म बहुत अच्छी थी और बतौर कप्तान रोहित की मौजूदगी से ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का जज्बा मजबूत होता है. ’’ रैना की राय में कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करानी चाहिए और पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी रोहित और यशस्वी जायसवाल की होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. उसके अनुभव से मजबूती मिलेगी विशेषकर अमेरिका और वेस्टंइडीज की चुनौतीपूर्ण पिचों पर. टीम में युवा और निडर क्रिकेटर जैसे जायसवाल, रिंकू सिंह या शुभमन गिल मौजूद हैं लेकिन रोहित और कोहली बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूती देंगे.’’

उनका यह भी मानना है कि वर्ल्ड कप जैसे दबाव भरे टूर्नामेंट में जब टीम लक्ष्य का पीछा करेगी तो भी उनकी मौजूदगी अहम साबित होगी. भारत की 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीत में टीम का हिस्सा रहे रैना ने रिंकू के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘रिंकू को जो भी मौके मिले हैं, उसने उसमें काफी अच्छा किया है, उसने बतौर फिनिशर भी काफी सूझबूझ का परिचय दिया है. वह निडर क्रिकेटर है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसका रहना महत्वपूर्ण है और अगर ऋषभ पंत वर्ल्ड कप के लिये समय रहते फिट हो जाते हैं तो टीम के पास एक और मैच विजेता होगा.’’

संजू सैमसन होंगे टीम इंडिया के 'X फैक्टर'

रैना ने विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए संजू सैमसन को अपनी पहली पसंद बताते हुए उन्हें ‘एक्स फैक्टर’ करार दिया. इस 37 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘संजू ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. उसमें निश्चित रूप से कप्तानी के गुण है क्योंकि जब भी वह मैदान में होता है तो वह हमेशा सोचता रहता है. हमारे पास विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में केएल राहुल, जितेश शर्मा, ईशान किशन और फिट होने के बाद पंत के रूप में काफी अच्छे विकल्प मौजूद हैं.’’

सैमसन ने रैना को काफी उम्मीदें

रैना ने उम्मीद जताई कि सैमसन अफगानिस्तान के खिलाफ और इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं मध्यक्रम में संजू को देखना पसंद करूंगा क्योंकि उसके पास काफी शॉट हैं. उम्मीद करता हूं कि वह चयनकर्ताओं के टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनने से पहले आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करे. संजू के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा मौका है और वह वर्ल्ड कप में हमारा ‘एक्स फैक्टर’ हो सकता है.’’ रैना का यह भी मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत के लिए चीजें आसान नहीं होगी और बल्लेबाजों को दौरा करने वाली टीम के गेंदबाजों को दबाव में लाना पड़ेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement