trendingPhotosDetailhindi4024510

IPL 2022 को बीच में ही छोड़ अपने देश लौटा ये खिलाड़ी, मुश्किल में राजस्थान रॉयल्स!

Rajasthan Royals का एक बेहतरीन खिलाड़ी IPL 2022 को बीच में छोड़कर अपने देश लौट गया है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बड़ा झटका लगा है. 53 मैचों का गेम के बाद जहां टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स के एक दिग्गज विदेशी खिलाड़ी ने अपने देश का रुख कर लिया है.

1.मुश्किल होगी Rajasthan Royals की डगर

मुश्किल होगी Rajasthan Royals की डगर
1/8

राजस्थान रॉयल्स की टीम का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज IPL मुकाबले में अपनी टीम को छोड़कर वापस अपने देश लौट गया है. यही खिलाड़ी इस सीजन में टीम के लिए सबसे बड़ा मैच विनर साबित हो रहा था. आने वाले मुकाबले बेहत टफ होने वाले हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिए इस खिलाड़ी का जाना किसी बड़े झटके की तरह है.
 



2.क्यों जा रहे हैं Shimron Hetmyer?

क्यों जा रहे हैं Shimron Hetmyer?
2/8

राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) बीच IPL छोड़कर अपने देश लौट गए गए हैं. शिमरोन हेटमायर की पत्नी पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं, इसलिए वह अपने देश लौटे हैं. 



3.कब टीम में होगी वापसी?

कब टीम में होगी वापसी?
3/8

यह झटका ज्यादा दिन के लिए नहीं है. शिमरोन हेटमायर जल्द ही वापसी की कोशिश करेंगे क्योंकि टीम की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. राजस्थान रॉयल्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी अपने फैंस को दी है. वह बच्चे के जन्म के बाद फिर से वापस आएंगे और टीम का हिस्सा बनेंगे.



4.राजस्थान ने बल्लेबाज के लौटने पर क्या कहा?

राजस्थान ने बल्लेबाज के लौटने पर क्या कहा?
4/8

राजस्थान रॉयल्स ने कहा है 'शिमरोन हेटमायर अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए आज गयाना वापस चले गए हैं. हम उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके और उनकी पत्नी निर्वाणी हेटमायर के साथ हैं.'



5.वापसी के लिए बेताब है राजस्थान रॉयल्स

वापसी के लिए बेताब है राजस्थान रॉयल्स
5/8

राजस्थान रॉयल्स ने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि शिमरोन फिर मुंबई लौटेंगे और आईपीएल में अपने बचे मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए फिर से खेलेंगे. ऑल द बेस्ट, हेटी. एक पिता के रूप में इस बार हम आपके वापस आने के लिए बेताब हैं.
 



6.राजस्थान रॉयल्स के सबसे बड़े विनिंग फैक्टर हैं शिमरोन हेटमायर

राजस्थान रॉयल्स के सबसे बड़े विनिंग फैक्टर हैं शिमरोन हेटमायर
6/8

इस सीजन में शिमरोन हेटमायर महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़े विनिंग फैक्टर शिमरोन बन गए हैं. शिमरोन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने 8.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. 
 



7.11 मैच, 72.75 एवरेज, 291 रन!

11 मैच, 72.75 एवरेज, 291 रन!
7/8

शिमरोन हेटमायर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अभी तक इस सीजन में कुल 11 मुकाबलों में हिस्सा लियया है. हेटमायर ने 72.75 की औसत से 291 रन बनाए हैं. 



8.खलेगी दिग्गज खिलाड़ी की कमी

खलेगी दिग्गज खिलाड़ी की कमी
8/8

राजस्थान रॉयल्स को शिमरोन हेटमायर की कमी खलने वाली है. विस्फोटक बल्लेबाज की विदाई से कम ही वक्त के लिए सही टीम का मनोबल प्रभावित होगा. हेटमायर ने पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में भी 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली थी. उनकी बैटिंग स्टाइल औरों से अलग है. यही वजह है कि उनके जाने से टीम की परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है.
(फोटो क्रेडिट-  @rajasthanroyals @shetmyer/Insta)
 



LIVE COVERAGE