trendingPhotosDetailhindi4078476

IND vs PAK मैच से पहले वर्ल्ड कप में छक्का खाने वाले गेंदबाज का Virat Kohli को चैलेंज, सुनिए क्या बोल गए पाकिस्तानी गेंदबाज

Pakistan Super League: गद्दाफी स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच मैच से पहले रऊफ ने बाबर आजम की भी विकेट हासिल करने की बात कही.

डीएनए हिंदी: रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2023 का 15वां मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया. इस मैच के शुरू होने से पहल हारिस रऊफ ने बाबर आजम (Babar Azam) से उनके और विराट के विकेट लेने की बात कही. आपको बता दें कि हारिस रऊफ (Haris Rauf) वही गेंदबाज हैं जिनकी गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्डकप 2022 के एक मुकाबले में सीधा छक्का मारा था. उस शॉट को आज भी शायद क्रिकेट फैंस नहीं भूल पाएं होंगे. हारिस रऊफ का उस शॉट की वजह से काफी मजाक भी उड़ाया गया था लेकिन अब उन्होंने कोहली को आउट करने का चैंलेंज किया है. 
 

1.एशिया कप 2023 में होगी भारत-पाक की टक्कर

एशिया कप 2023 में होगी भारत-पाक की टक्कर
1/5

भारत और पाकिस्तान की अगली टक्कर एशिया कप में देखने को मिलेगी और तब देखना होगा कि हारिस रऊफ और विराट कोहली में से कौन बाजी मारता है. 
 



2.18 गेंद में 48 रन बनाकर जीता था भारत

18 गेंद में 48 रन बनाकर जीता था भारत
2/5

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 मेंस टी20 वर्ल्डकप के ग्रुप मुकाबले में विराट कोहली ने आखीरी 18 गेंदों में भारत को 48 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद की थी. 
 



3.विराट ने जड़ा था अविश्वसनीय छक्का

विराट ने जड़ा था अविश्वसनीय छक्का
3/5

पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले में विराट ने 82 रन की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने हारिस रऊफ की एक गेंद पर ऐसा छक्का लगाया था जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था. 
 



4.एक ओवर में लुटाए थे 2 छक्के

एक ओवर में लुटाए थे 2 छक्के
4/5

रऊफ ने आखिरी ओवर से पहले काफी किफायती गेंदबाजी की थी और 3 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए थे लेकिन अपने चौथे ओवर में उन्होंने 15 रन लुटा दिए. 
 



5.रऊफ ने बाबर आजम को भी दी चुनौती

रऊफ ने बाबर आजम को भी दी चुनौती
5/5

पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मुकाबले से पहले बाबर आजम से बात करते हुए हारिस रऊफ ने विराट कोहली को चैलेंज किया था. 

 

 



LIVE COVERAGE