trendingPhotosDetailhindi4051422

2007 से अब तक कैसी रही Team India की T20 World Cup की जर्सी, कौन सी है आपकी फेवरेट

Team India Jersey In T20 World Cup: भारतीय टीम ने 7 विश्व कप खेले हैं और सिर्फ एक बार खिताब जीता है. वेस्टइंडीज इस फॉर्मेट की सबसे सफल टीम है.

डीएनए हिंदी: 16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप 2022 का आगाज होने जा रहा है. भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ खेलना है. उससे पहले भारत दो अभ्यास मैच भी खेलेगा. रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले हैं. 2007 विश्व कप के बाद से भारत कभी भी खिताब नहीं जीत सका है ऐसे में अपनी IPL टीम को चैंपियन बनाने वाले रोहित से उम्मीद है कि वो टीम को फिर से विश्व चैंपियन बनाए. 2007 में भारतीय टीम की जर्सी लाइट स्काई रंग की थी. ऐसे में चलिए अब तक के जर्सी के सफर पर एक नजर डाल लेते हैं. 
 

1.T20 World Cup 2007 (दक्षिण अफ्रीका)

T20 World Cup 2007 (दक्षिण अफ्रीका)
1/8

2007 में पहला टी20 विश्व कप खेला गया था. टीम इंडिया की वनडे की जर्सी में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया और उसी जर्सी के साथ टी20 विश्व कप खेलने धोनी एंड कंपनी दक्षिण अफ्रीका रवाना हुई और चैंपियन बनकर लौटी. 
 



2.T20 World Cup 2009 (इंग्लैंड)

T20 World Cup 2009 (इंग्लैंड)
2/8

2009 में भारतीय टीम की विश्व कप की जर्सी काफी बदल गई. नेवी ब्ल्यू जर्सी में विश्व कप खेलने पहुंची टीम कुछ खास नहीं कर सकी. फाइनल में दोनों एशियाई टीम ने जगह बनाई और पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीत लिया. 
 



3.T20 World Cup 2010 (वेस्टइंडीज)

T20 World Cup 2010 (वेस्टइंडीज)
3/8

2011 में वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन होने की वजह से टी20 विश्व कप को 2010 में ही आयोजित किया गया. भारतीय टीम यहां भी कमाल नहीं कर पाई. टीम की जर्सी में थोड़ा बदलाव हुआ लेकिन प्रदर्शन वही रहा. फाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता.
 



4.T20 World Cup 2012 (श्रीलंका)

T20 World Cup 2012 (श्रीलंका)
4/8

साल 2012 में क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट पहली बार एशिया में आयोजित हुआ और मेजबानी श्रीलंका ने की. 12 टीमों के बीच खेले गए इस टूर्नामेंट में टीम की जर्सी पुराने अंदाज में बनाई गई लेकिन रंग गहरा निला ही रहा. इस बार भी टीम खास नहीं कर पाई और वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता. 
 



5.T20 World Cup 2014 (बांग्लादेश)

T20 World Cup 2014 (बांग्लादेश)
5/8

साल 2014 में भी विश्व कप एशिया में ही आयोजित हुआ और इस बार मेजबानी बांग्लादेश को मिली. यहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बना ली. हालांकि खिताब जीतने से चूक गई और श्रीलंका ने पहली बार टी20 का ताज हासिल किया. 
 



6.T20 World Cup 2016 (भारत)

T20 World Cup 2016 (भारत)
6/8

धोनी की कप्तानी में 2016 में भी टीम ने शानदार शुरुआत की. इस बार टीम की जर्सी वनडे की जर्सी से पूरी तरह अलग दिखाई दे रही थी. टीम का लय में अलग दिखा और शानदार तरीके से सेमीफाइनल में जगह बनाई. हालांकि सेमीफाइनल में उसे बेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा. 
 



7.T20 World Cup 2021 (संयुक्त अरब अमीरात)

T20 World Cup 2021 (संयुक्त अरब अमीरात)
7/8

कोरोना काल और ऑस्ट्रेलिया में हालात खराब की वजह से 2018 और 2020 के टी20 विश्व कप को रद्द कर दिया गया. 2021 में यूएई ने टी20 विश्व कप की मेजबानी की. इस बार भी भारतीय टीम की जर्सी को काफी हद तक बदला गया लेकिन टीम पहले दौर से ही बाहर हो गई. 
 



8.T20 World Cup 2022 (ऑस्ट्रेलिया)

T20 World Cup 2022 (ऑस्ट्रेलिया)
8/8

रविवार को MPL Sports ने भारतीय क्रिकेट टीम की विश्वकप 2022 के लिए जर्सी लॉन्च कर दी है. भारतीय टीम 23 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. जहां पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मेलबर्न में मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पहले बार विश्व कप खेलेगी.



LIVE COVERAGE