Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

U19 Asia Cup: फाइनल में भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबला, जानिए टीम इंडिया ने कितनी बार जीता है टूर्नामेंट

244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 38.2 ओवर में 140 रनों पर ढेर हो गई.

Latest News
U19 Asia Cup: फाइनल में भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबला, जानिए टीम इंडिया ने कितनी बार जीता है टूर्नामेंट

ind vs sl u19 asia cup

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 103 रनों से रौंद डाला. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 243 रन बनाए. भारत की ओर से शेख राशिद ने नाबाद 90 रन ठोके. कप्तान यश ढुल ने 26, राज बावा ने 23, राजवर्धन हेंगरगेकर ने 7 गेंदों में 16 और विकी ओस्तवाल ने 18 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया.

244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 38.2 ओवर में 140 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदा प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को घुटनों पर ला दिया. राजवर्धन हेंगरगेकर ने 8 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए. रवि कुमार ने 5 ओवर में 22 रन देकर 2, राज बावा ने 6 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट निकाले. विकी ओस्तवाल ने 10 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए. निशांत सिंधू और कौशल तांबे ने एक-एक विकेट निकाला.

फाइनल में श्रीलंका से होगा मुकाबला
इधर, श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर करते हुए से​मीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त दी. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय थी लेकिन श्रीलंका ने उसे 22 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया. श्रीलंका के गेंदबाज त्रिवीन मेथ्यू ने 10 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

कप्तान दुनिथ वेलालगे ने 9.3 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट निकाले. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 49.3 ओवर में 125 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह फाइनल में अब भारत—श्रीलंका का मुकाबला होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

भारत 7 बार खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम है.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement