Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Yogi 2.0 Govt: 100 दिनों में 535 एनकाउंटर, 1,030 गिरफ्तार, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त

Yogi 2.0 Govt of 100 days: योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इन 100 दिनों में यूपी में 525 एनकाउंटर हुए और 192 करोड़ संपत्ति जब्त की गई.

Yogi 2.0 Govt: 100 दिनों में 535 एनकाउंटर, 1,030 गिरफ्तार, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त

सीएम योगी आदित्यनाथ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं. उन्होंने 25 मार्च को दूसरी बार सीएम के रूप में शपथ ली थी. योगी यूपी के इतिहास में ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दूसरी बार सीएम बने. अपराधियों पर शिकंजा कसना हो या कानून व्यवस्था बेहतर करना हो, योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे फैसले लिए जिनकी हर तरफ चर्चा हुई.

यूपी में योगी सरकार का अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया रहा है. 25 मार्च 2022 से 1 जुलाई 2022 तक यूपी पुलिस के अपराधियों के खिलाफ 525 एनकाउंटर हुए. इस दौरान 5 बदमाश मारे गए, जबकि 425 अपराधी घायल हुए. वहीं 1,034 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. आइये योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के प्रयासों पर नजर डालते हैं.

ये भी पढ़ें- राम रहीम की लंबाई 1 इंच बढ़ी! असली-नकली की पहचान पर हाईकोर्ट ने कही ये बात

योगी सरकार 2.0: 100 दिनों में पुलिस मुठभेड़ के आंकड़े (25 मार्च 2022 से 1 जुलाई 2022 तक)

  • कुल एनकाउंटर 525 
  • गिरफ्तार अपराधी 1034 
  • पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश  425 
  • पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 5 बदमाश
  • बदमाशों से मुठभेड़ में 68 पुलिसकर्मी भी घायल हुए

योगी सरकार 2.0: गैंगस्टर एक्ट में 25 मार्च 2022 से जून 2022 तक कुल 192 करोड़ 40 लाख 34 हजार 582 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.

योगी सरकार 2.0:  वर्तमान में चिन्हित माफियाओं की बात 

  • माफिया जेल में हैं 619 
  • जमानत पर हैं 1,744 
  • माफिया मारे गए हैं 18 
  • चिन्हित माफिया व बदमाश 2,433 
  • कोर्ट में सरेंडर 133
  • केस दर्ज हुए 17,169

बदमाशों से साथ मुठभेड़ में पुलिसकर्मी घायल

  • लखनऊ जोन में 9
  • कानपुर जोन में 2 
  • मेरठ जोन में 27 
  • गोरखपुर जोन में 10
  • बरेली जोन में 16
  • वाराणसी में जोन में 3
  • लखनऊ कमिश्नरी में 1

ये भी पढ़ें- लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, 2 दिन में अकाउंट से उड़ाए 75 लाख, फिर खरीदे बिटकॉइन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement