Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

इस साल के आखिर में होगी iPhone 15 की लॉन्चिंग, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ हुआ लीक

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 15 Series में डाइनमिक आइलैंड फीचर दिया जाएगा जो कि iPhone X के बाद से अब तक का सबसे बड़ा होगा.

इस साल के आखिर में होगी iPhone 15 की लॉन्चिंग, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ हुआ लीक

iPhone

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः एपल इस साल के आखिर तक अपने नए स्मार्टफोन iPhone 15 Series की लॉन्चिंग कर सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा लेकिन पिछले लॉन्चिंग के हिसाब से इसे भी सितम्बर में पेश किया जा सकता है. इससे पहले कंपनी ने iPhone 11, iPhone 13 और iPhone 14 को सितम्बर में ही पेश किया था. वैसे iPhone 15 Series की लॉन्चिंग में अभी काफी टाइम है लेकिन इसको लेकर आए लीक्स ने इस बात का आइडिया दे दिया है कि फोन में हमें क्या-क्या मिल सकता है.

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 15 Series में डाइनमिक आइलैंड फीचर दिया जाएगा जो कि iPhone X के बाद से अब तक का सबसे बड़ा होगा. इसके साथ ही नए आईफोन में हमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इसमें iPhone 14 से थोड़ी बड़ी 6.2 इंच की स्क्रीन दिख सकती है. कंपनी स्टैंडर्ड मॉडल्स के साथ अपने पुराने फ्लैगशिप चिप का इस्तेमाल करेगी. वहीं प्रो मॉडल्स में A17 Bionic चिप का इस्तेमाल किया जाएगा. iPhone 15 में  A16 Bionic चिप दिया जा सकता है. 

iPhone 15 Series की बैटरी और चार्जिंग 

अगर iPhone 15 Series के बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है iPhone 14 की तरह इस फोन में भी 20W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि एपल को iPhone 15 Series के साथ कम से कम 45W का चार्जिंग सपोर्ट देना चाहिए.

iPhone 15 Series का कैमरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 15 में 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया जा सकता है जिसे हमने iPhone 14 Series के प्रो मॉडल्स में देखा है. अगर ऐसा होता है तो यह एक बड़ा अपडेट होगा. यह भी कहा जा रहा है कि iPhone 15 Series के स्टैंडर्ड मॉडल्स में डुअल कैमरे की जगह रियर में ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है जिसे हमने पहले अन्य रेग्युलर मॉडल्स में देखा है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक फोन के किसी भी फीचर को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement