trendingPhotosDetailhindi4064786

Samsung Galaxy A14 5G: सैमसंग जल्द लॉन्च करेगा नया बजट स्मार्टफोन, जानिए क्या होंगे इसके फीचर्स

Samsung Galaxy A14 5G: बजट स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सैमसंग का यह फोन बेहतरीन माना जा रहा है. इसमें कीमत के मुताबिक बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड्स का भारतीय मार्केट में कब्जा होने के चलते एक समय बजट रेंज में दक्षिणा कोरियाई कंपनी सैमसंग पिछड़ने लगी थी. कंपनी को भारत में एक मुश्किल दौर से भी गुजरना पड़ा था लेकिन सैमसंग की M Series और A Series ने भारतीय मार्केट में बजट से लेकर प्रीमियम रेंज पर अपनी पकड़ मजबूत की. ऐसे में Samsung Galaxy A13 की सफलता के बाद अब कंपनी जल्द ही Samsung Galaxy A14 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसके कुछ लीक्स सामने आए हैं. 

1.Samsung Galaxy A14 5G on Google Play Console

Samsung Galaxy A14 5G on Google Play Console
1/5

सैमसंग ने अपने Galaxy A14 फोन को लेकर कोई ऐलान तो नहीं किया है लेकिन खास बात यह है कि फोन गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है. इससे पहले स्मार्टफोन कई बार गीकबेंच पर भी देखा गया था. ऐसे में इसके कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं.



2.Samsung Galaxy A14 5G Processer

Samsung Galaxy A14 5G Processer
2/5

गूगल प्ले कंसोल पर लेटेस्ट स्पॉटिंग से पता चलता है कि गैलेक्सी A14 5G स्मार्टफोन Exynos 1330 SoC चिपसेट से लैस होगा. वहीं जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी पैनल मिल सकता है.



3.Samsung Galaxy A14 5G Display

Samsung Galaxy A14 5G Display
3/5

रिपोर्ट के अनुसार, लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन में Exynos 1330 SoC होगा, जिसमें दो Cortex-A78 कोर 2.4GHz पर और छह A55 कोर 2.0GHz पर क्लॉक होंगे. यह भी पता चला है कि स्मार्टफोन 6.8 इंच के फुल-एचडी+ एलसीडी पैनल के साथ आएगा.



4.Samsung Galaxy A14 5G Design

Samsung Galaxy A14 5G Design
4/5

फोन के डिजाइन की बात करें तो फोन के कैमरा सेंसर के लिए एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ गैलेक्सी एस22 के समान एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन हो सकता है. लीक्स यह भी बता रहे हैं कि फोन में एक साइड माउंटेड  फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. हैंडसेट के पावर बटन के भीतर हो सकता है. सेल्फी कैमरे पर वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले मिलेगा. 



5.Samsung Galaxy A14 5G Camera

Samsung Galaxy A14 5G Camera
5/5

कैमरे की बात करें तो Samsung के इस बजट फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है जो कि बजट रेंज के हिसाब से अच्छा विकल्प होगा.



LIVE COVERAGE