Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

बागपत के 'चाट युद्ध' के दो साल, सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुई ये 'मासूम' लड़ाई

Baghpath Chat Fight: दो साल पहले बागपत में चाट बेचने वालों के बीच हुई जोरदार लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहे हैं.

बागपत के 'चाट युद्ध' के दो साल, सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुई ये 'मासूम' लड़ाई

Baghpat Chat Fight

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बागपत में चाट बेचने वालों के बीच बंपर मारपीट हो गई थी. इस मारपीट के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था. थाने में बैठाए गए आरोपियों की तस्वीर इतनी वायरल हो गई थी कि दो साल बाद भी लोग उस घटना को याद कर रहे हैं. इस मामले में अपने बालों की वजह से चर्चा में आए हरेंद्र अब परेशान हो गए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की मांग करते थे. इससे आजिज आकर हरेंद्र ने अपने घुंघराले और बड़े बाल ही कटवा डाले हैं.

दो साल पहले किसी बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. 10 से 12 लोग लाठी-डंडे लेकर पिले पड़े थे लेकिन इन सबसे रोचक थी रंगीन बाले वालों हरेंद्र की लड़ाई. लाठी-डंडों से बचते-बचाते हरेंद्र ने अपने प्रतिद्वंद्वी को जमीन पर गिराकर पीट दिया था. गिरते-पड़ते लड़ाई करने वाले हरेंद्र आज भी सबको याद हैं. यही वजह है कि दो साल बाद भी वीडियो फिर से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- स्कूल में बच्चों ने की शैतानी, टीचर ने दी ऐसी सजा, VIDEO देखकर कांप जाएंगे आप

परेशान होकर कटवा लिए बाल
हालांकि, हरेंद्र अब लोगों से परेशान हो गए हैं. उनका कहना है कि उनके बालों की वजह से लोग उन्हें आसानी से पहचान लेते थे. कई बार लोग चिढ़ाते तो कोई बार साथ में सेल्फी लेने की मांग करने लगते. इन बातों से तंग आकर हरेंद्र ने अपने लंबे और घुंघराले बाल ही कटवा डाले. यही लड़ाई अब सोशल मीडिया पर 'Battle of Baghpat' के नाम से चर्चित है.

यह भी पढ़ें- कोयले की ढुलाई कर कर रहे थे मजदूर, 'हीरा' मिला तो लेकर हुए फरार, जानिए क्या है सच

इसमें एक और रोचक पहलू तब आया था जब इस लड़ाई में शामिल लोग थाने में बंद किए गए. इन लोगों की थाने वाली तस्वीर भी जमकर वायरल हुई थी. इस फोटो में कुल 8 लोग बैठे थे. किसी के सिर में तो किसी के हाथ और पैर में पट्टी बंधी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement