Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Video viral: लड़कों ने दिल्ली मेट्रो में लगाया गणपति का दरबार, गाना सुन झूमे लोग

Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है.

Video viral: लड़कों ने दिल्ली मेट्रो में लगाया गणपति का दरबार, गाना सुन झूमे लोग

Delhi metro Viral Video 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: देशभर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों और घरों में भगवान गजानन की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है और लोग भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इस बीच दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो लड़के गणपति श्री गणेश पर गाना गा रहे हैं. लड़कों को देखकर उनके आसपास के लोग भी ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद हर कोई लड़कों की तारीफ करता नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर अक्सर ही दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी अपने मारपीट के वीडियो तो कभी डांस के वीडियो देखे होंगे. इस बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दो लड़कों ने चलती मेट्रो में ही माहौल बना दिया है. हर कोई उसके गाने को इंजॉय करते हुए दिखाई दे रहा. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: मेट्रो में ही पुशअप करने लगा लड़का, अंकल ने दी टक्कर तो देखने लगे लोग

गाना सुन झूमने लगे लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की ट्रेन के अंदर दो युवक खड़े हैं और उसके आसपास काफी भीड़ है. इस बीच इसमें एक लड़का गिटार बजाने लगता है तो वहीं दूसरा लड़का 'देवा श्री गणेशा' गाना गाने लगता है. वहां पर मौजूद लोग दोनों लड़कों को ध्यान से देखने लगते हैं और वह भी गाने को इंजॉय करने लगते हैं. वीडियो में देखा गया कि एक बुजुर्ग महिला भी ताली बजाते हुए लड़कों के गाने को बहुत ध्यान से सुन रही है.

यह भी पढ़ें: Trending News: 17 बीवियों का हसबैंड और 96 बच्चों का है पिता, अब करने जा रहा ये काम

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है. @Anusree4657 नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया कि दिल्ली मेट्रो बदल गया है. आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली मेट्रो से इस तरह के वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement