Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Craze For Apple! फोन की दुकान तक पहुंचने के लिए खर्च कर डाले 40 हजार

धीरज के आईफोन क्रेज की कहानी सुनकर आपको भी हैरानी होगी कि भई कोई ऐसा कैसे कर सकता है.

Craze For Apple! फोन की दुकान तक पहुंचने के लिए खर्च कर डाले 40 हजार
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आपने आईफोन के दीवानों को तो देखा ही होगा. लोग एक वर्जन आने के बाद आईफोन की नई पेशकश के इंतजार में लग जाते हैं. स्मार्ट फोन की बात करें तो आईफोन की लोकप्रियता किसी से नहीं छिपी है. आईफोन के दीवानों को फोन की अगली सीरीज खरीदने की कुछ ज्यादा ही जल्दी होती है. एक ऐसा ही दीवाना एक फोन खरीदने के लिए भारत से दुबई पहुंच गया. उसको आईफोन खरीदने की इतनी जल्दी थी कि उससे एक दिन का सब्र नहीं हुआ और वह iPhone 14 Pro खरीदने के लिए वहां पहुंच गया. यह शख्स iPhone 14 Pro खरीदने वाले पहले ग्राहकों में से एक बनना चाहता था. 

आईफोन के इस दीवाने का नाम धीरज पल्लियिल है. वह केरल के कोच्चि में रहता है और इसका अपना करोबार है. धीरज शुक्रवार 16 सितंबर की सुबह 7 बजे आईफोन खरीदने के लिए दुबई के मिर्डिफ सिटी सेंटर पहुंच गया और यहां पर आईफोन खरीदा और उसके आईफोन के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो भी पोस्ट की है. iPhone 14 Pro खरीदने के लिए धीरज ने 1 लाख 29 हजार रुपये खर्च किए और इसके अलावा दुबई से फोन लाने के लिए धीरज ने करीब 40 हजार रुपए किराए में खर्च किए हैं. 

यह भी पढ़ें: OMG! डॉक्टर की गलती से परेशान हुआ मरीज, न पॉटी जा पाया और न पास हुई गैस

धीरज पहले भी आईफोन खरीदने के लिए दुबई जा चुके हैं. दरअसल दुबई में भारत से कुछ हफ्तों पहले आईफोन की सेल शुरू हो जाती थी इसलिए वह दुबई जाकर आईफोन खरीदता था. इस बार भारत और दुबई में एक साथ बिक्री शुरू हुई लेकिन फिर भी कुछ घंटों पहले आईफोन खरीदने के लिए धीरज दुबई चला गया. इससे पहले धीरज आईफोन के बाकी मॉडल iPhone 8, iPhone 11 Pro Max, और iPhone 12, iPhone 13 भी दुबई से खरीदे हैं.

यह भी पढ़ें: पानी मांगने के बहाने Zomato Boy ने किया किस, जाते-जाते बोला तुम्हारे अंकल जैसा हूं

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement