Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Woman Jumped in Lion enclosure: चिड़ियाघर पहुंची नशे में धुत महिला, शेर के बाड़े में कूदी, फिर हुआ कुछ ऐसा

Viral News: घटना रूस के एक चिड़ियाघर की है. महिला की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. महिला की जान बच गई है.

Woman Jumped in Lion enclosure: चिड़ियाघर पहुंची नशे में धुत महिला, शेर के बाड़े में कूदी, फिर हुआ कुछ ऐसा

Viral Photo: महिला के शेर के पिंजड़े में कूदने का यह फोटो वायरल हो रहा है.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Russia News- रूस में नशे में धुत की महिला ने एक चिड़ियाघर में ऐसी हरकत कर दी, जिसमें उसकी जान जाने से बाल-बाल बची है. यह महिला नशे में चिड़ियाघर के कर्मचारियों के रोकने के बावजूद शेर के बाड़े की दीवार फांदकर अंदर कूद गई. हालांकि वह भाग्यशाली रही कि शेर के उसे खा जाने से पहले ही चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने उसकी जान बचा ली. चिड़ियाघर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना की तस्वीरें अब सामने आई हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. महिला बुरी तरह घायल हालत में अब अस्पताल में भर्ती है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें- Delhi Earthquake: 30 दिन में 22 और पिछले 4 दिनों में भूकंप के 5 झटके, पढ़ें धरती के कांपने की असल वजह

रूस के उससुरीस्क की है घटना

महिला के नशे की हालत में शेर के बाड़े में कूदने की घटना रूस के उससुरीस्क शहर स्थित चिड़ियाघर की है. चिड़ियाघर की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि महिला जब अंदर पहुंची तो शराब के नशे में धुत थी. इसके चलते उसे कर्मचारियों ने चिड़ियाघर से बाहर भेजने की कोशिश की. महिला ने बाहर जाने से बचने के लिए शेर अरिस्टो के बाड़े में छलांग लगा दी. महिला ने पहले इधर-उधर देखा और फिर बाड़े की दीवार पर चढ़ने की कोशिश की. जहां अंदर जाने से रोकने वाली चेतावनी का बोर्ड लगा था, उसने वहीं से दीवार फांदने की कोशिश की. 

पढ़ें- Delhi Dry Day List: दिल्ली में 31 मार्च तक कब-कब बंद रहेंगे ठेके, ड्राई-डे की नई लिस्ट से जानिए

कर्मचारी चिल्लाते रहे, महिला नहीं थमी

चिड़ियाघर के अधिकारियों के मुताबिक, कर्मचारियों ने महिला को रोकने की कोशिश की. वे उसे रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन महिला ने उनकी नहीं सुनी और सीधे बाड़े में शेर के करीब चली गई. 

पढ़ें- Air India Fined: एअर इंडिया ने छिपाई पैसेंजर्स की बदसलूकी, DGCA ने लगा दिया इतना बड़ा जुर्माना

शेर ने हाथ चबा दिया, लेकिन जान बच गई

चिड़ियाघर ने अपने बयान में कहा कि महिला दुर्भाग्य से बाड़े की अंदरूनी दीवार के बेहद करीब चली गई. शेर ने उसका हाथ पकड़कर बाड़े के अंदर खींच लिया. जब तक कर्मचारियों ने उसे शेर से छुड़ाया, तब तक वह उसका हाथ चबा चुका था. चिड़ियाघर प्रबंधन ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. उसका इलाज चल रहा है और उम्मीद है कि उसका हाथ बच जाएगा. हालांकि इस पूरे मामले में उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement