Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Weird: नवाब ने कुत्ते की शादी में खर्च किए थे करोड़ों, मौत पर होता था राष्ट्रीय शोक

जूनागढ़ के नवाब महाबत खान का शौक भी बहुत अजीब था. वैसे तो उन्हें सिर्फ कुत्ता पालने का शौक था लेकिन इस शौक के लिए महाबत खान ने एक-दो या पांच-दस नहीं बल्कि कुत्तों की पूरी फौज पाल रखी थी.

Weird: नवाब ने कुत्ते की शादी में खर्च किए थे करोड़ों, मौत पर होता था राष्ट्रीय शोक
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत में अग्रेजों के राज से पहले यहां पर राजा, महाराजा और नवाबों की हुकूमत थी. आजादी के समय भी भारत में बहुत सी रियासते और रजवाड़े थे. इन राजाओं और नवाबों के ऐसे शौक थे कि यह इनकी वजह ये से भारत तो क्या पूरी दुनिया में मशहूर थे. यह नवाब और राजा अपने अजीबो-गरीब शौक पर इतना पैसा खर्च करते थे कि इतने में तो उनके राज्य की पूरी आबादी की कई समस्याएं दूर की जा सकती थीं. कोई कूड़ा फेंकने के लिए शाही गाड़ी रखता था तो कोई पेपरवेट के तौर पर महंगे हीरों का इस्तेमाल करता था.

जूनागढ़ के नवाब महाबत खान का शौक भी बहुत अजीब था. वैसे तो उन्हें सिर्फ कुत्ता पालने का शौक था लेकिन इस शौक के लिए महाबत खान ने एक-दो या पांच-दस नहीं बल्कि कुत्तों की पूरी फौज पाल रखी थी. नवाब महाबत खान के पास करीब 800 कुत्ते थे. इन सबके लिए अलग अलग कमरे और नौकर भी रखे हुए थे. इनकी देखभाल का सारा खर्च राजकोष से किया जाता था. कुत्तों के बीमार पड़ने पर उनका इलाज ब्रिटिश डॉक्टर्स और सर्जन से करवाया जाता था. किसी कुत्ते की मौत हो जाए तो उसको पूरे रीति-रिवाज के साथ दफनाया जाता और उसके लिए एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया जाता था. 

यह भी पढ़ें: Millionaire Dogs: गांववालों की दरियादिली की वजह से करोड़पति हो गए यहां के आवारा कुत्ते!

नवाब महाबत खान को सबसे ज्यादा लगाव अपनी एक फीमेल डॉग रोशना से था. महाबत खान ने रोशना की शादी बॉबी नाम के कुत्ते से बड़ी धूमधाम से करवाई थी. महाबत खान ने उस समय इस शादी पर करीब 2 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया था. रोशना की शादी में उसे सोने के गहने और महंगे कपड़े पहनाए गए थे. इतना ही नहीं सैन्य बैंड के साथ रेलवे स्टेशन पर 250 कुत्तों ने रोशना का स्वागत किया था और उसे स्टेशन से मंडप तक चांदी की पालकी में लाया गया था. इस शादी में कई राजा और नवाबों को इन्वाइट किया गया था.

यह भी पढ़ें: Science Facts: दुनिया में इन दो जगहों पर होती है Diamond Rain, बचपन से रटते आ रहे हैं आप इनका नाम

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement