Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Multiplex में इतने महंगे क्यों होते हैं पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक, हमसे क्यों वसूली जाती है मोटी रकम?

पीवीआर के चेयरमैन ने बताया कि आखिर थिएटर्स में पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक इतनी महंगी क्यों होती है.

Multiplex में इतने महंगे क्यों होते हैं पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक, हमसे क्यों वसूली जाती है मोटी रकम?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: आज के समय में सभी फिल्में देखना पसंद करते हैं. दोस्तों और परिवार के साथ मल्टीप्लेक्स में जाकर अपने भी कई फिल्में देखी होंगी. मल्टीप्लेक्स जाने के नाम पर लोग वहां की टिकट के दाम से ज्यादा स्नैक्स और ड्रिंक्स के दाम को लेकर ज्यादा परेशान रहते हैं. जी हां हम यहां सबसे बेसिक स्नैक पॉपकॉर्न की बात कर रहे हैं. इनके दाम इतने बढ़ चुके हैं कि ये आपकी जेब ढीली करने का पूरा इंतजाम कर देते हैं लेकिन कोई करे भी क्या फिल्म देखते समय लोग सबसे ज्यादा पॉपकार्न को ही पसंद करते हैं. Book My Show App के मुताबिक एंबियंस मॉल और गुरुग्राम के सिटी सेंटर मॉल में पीवीआर मल्टीप्लेक्स पर पॉपकार्न के दाम 340 से 500 रुपये है और अगर आप उसमें भी अपनी पसंद बताने लगे तो दाम 1000 और 1500 रुपये तक भी जा सकता है. पेप्सी के दाम भी 330-390 के आसपास हैं. 

multiplex

यह भी पढ़ें: अपॉइंटमेंट लेकर आने के लिए कहा तो डॉक्टर को मारे थप्पड़, मिजोरम के CM की बेटी का वीडियो वायरल   

पीवीआर के चेयरमैन ने बताया कि मल्टीप्लेक्स में खाने-पीने का बिजनेस करीब 1,500 करोड़ का है. भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर के चेयरमैन अजय बिजली ने बताया की आखिर मल्टीप्लेक्स में पॉपकार्न इतना महंगा क्यों है. उनके मुताबिक भारत अभी सिंगल स्क्रीन से मल्टीप्लेक्स की तरफ बढ़ रहा है. मल्टीप्लेक्स में स्क्रीन, प्रोजेक्शन रूम, साउंड सिस्टम सभी नॉर्मल सिंगल स्क्रीन से ज्यादा होते हैं. एसी का भी पूरा इंतजाम होता है. साथ ही मॉल बनाने के लिए लीज का किराया. इन सबसे लागत करीब 4 से 6 गुना बढ़ जाती है. इन खर्चों की भरपाई केवल मल्टीप्लेक्स से करना मुश्किल है. इसी वजह से 
ऐसी जगहों पर खाने-पीने की चीजें महंगी बेची जाती हैं.

यह भी पढ़ें: Lays ने हाथ धोने के लिए बना डाली Washing Machine! अब चिप्स खाने के बाद सोफे पर बैठे-बैठे साफ होंगी उंगलियां  

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement