trendingPhotosDetailhindi4043913

बिल्ली के शरीर में होती हैं इंसानों से ज्यादा हड्डियां, आपको भी हैरान कर देंगी ये डिटेल्स

बिल्लियां कई लोगों की पसंदीदा पेट होती हैं. इनके क्यूट लुक की वजह से लोग इन्हें बेहद पसंद करते हैं लेकिन क्या आप इनके बारे में डिटेल में जानते हैं?

  •  
  • |
  •  
  • Aug 08, 2022, 12:39 PM IST

आज इंटरनेशनल कैट डे के मौके पर हम आपको बिल्लियों से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट बताने वाले हैं. इनके बारे में सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि शांत सी घूमने वाली बिल्ली इतनी कॉम्पलिकेटेड है.

1.कैसे पहचानी जाती हैं बिल्लियां ?

कैसे पहचानी जाती हैं बिल्लियां ?
1/5

जिस तरह इंसान की पहचान करने के लिए फिंगर प्रिंट की मदद ली जाती है उसी तरह बिल्लियों को उनकी नाक के प्रिंट से अलग-अलग किया जा सकता है.



2.खाना के मामले में नखरीली होती है बिल्लियां

खाना के मामले में नखरीली होती है बिल्लियां
2/5

कहा जाता है कि अगर खाना पसंद न आए तो बिल्लियां उसे मुंह भी नहीं लगाती. फिर चाहे वह भूखी क्यों न रहें लेकिन वह चीज बिल्कुल नहीं खातीं जो उन्हें पसंद न आए.



3.9 हफ्ते गर्भवती रहती हैं बिल्लियां

9 हफ्ते गर्भवती रहती हैं बिल्लियां
3/5

एक बिल्ली अपने बच्चे को 9 हफ्ते में जन्म देती है. डस्टी नाम की बिल्ली ने बच्चे पैदा करने के मामले में रिकॉर्ड बनाया था. इस बिल्ली ने 420 बिल्लियों को जन्म दिया था. डस्टी का यह रिकॉर्ड साल 1952 में बना था.



4.जिंदगी का 70% टाइम सोते हुए बिताती हैं बिल्लियां

जिंदगी का 70% टाइम सोते हुए बिताती हैं बिल्लियां
4/5

सभी बिल्लिया अपने जीवन मे से 70% टाइम सोने मे गुजार देती है. जो लगभग दिन का 13-16 घंटे है. यह एक बिल्ली का जीवन होता है. औसतन सभी बिल्लिया जीवन का दो-तिहाई हिस्सा सोने मे निकाल देती है.



5.इंसानों से ज्यादा हड्डियां हैं बिल्ली के पास

इंसानों से ज्यादा हड्डियां हैं बिल्ली के पास
5/5

बिल्लियों के शरीर में 230 हड्डियां होती हैं. मतलब यह कि उनके पास इंसान से 24 हड्डियां ज्यादा हैं.



LIVE COVERAGE