Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Astronaut ने स्पेस में बनाया TikTok वीडियो, लोग बोले - कोई टिकटॉकर नहीं कर पाया यह काम

समांथा ने स्पेस स्टेशन की झलक दिखाई. इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 8 हजार लाइक मिले हैं.

Astronaut ने स्पेस में बनाया TikTok वीडियो, लोग बोले - कोई टिकटॉकर नहीं कर पाया यह काम
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

    डीएनए हिंदी: हम सोशल मीडिया पर दिन रात एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो और रील्स देखते हैं. कुछ मजेदार होते हैं तो कुछ बोरिंग लेकिन आज हम आपको एक ऐसा टिकटॉक वीडियो दिखाने वाले हैं जिसे देखकर आप हैरान हो सकते हैं. 

    हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस वीडियो को स्पेस में बनाया गया है और बनाने वाली हैं एक SpaceX एस्ट्रोनॉट Samantha Cristoforetti. समांथा 27 अप्रैल को स्पेस गई थीं और 5 मई को उन्होंने यह वीडियो बनाया. वह स्पेस में 6 महीने बिताने वाली हैं. यह वीडियो 88 सेकेंड का है और इसमें आपको Crew-4 के लॉन्च की झलक देखने को मिलेगी.

    समांथा ने स्पेस स्टेशन की झलक दिखाई. इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 8 हजार लाइक मिले हैं. बता दें कि यह समांथा की दूसरी स्पेस फ्लाइट है इससे पहले वह नवंबर 2014 से लेकर जून 2105 में स्पेस में रही हैं. उस वक्त समांथा ने ट्विटर के जरिए ही अपने अनुभव शेयर किए थे. इस बार वह टिकटॉक का इस्तेमाल कर सुर्खियों में हैं.

    ये भी पढ़ें:

    1- सजा कम करवाने के लिए कैदियों से कहा गया यह काम, सुनकर रह जाएंगे हैरान

    2- Desi Jugaad: बिना पेड़ पर चढ़े ही तोड़ लेता है फल, बंदर भी देखकर खा जाते हैं चकमा

     

    गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

    Advertisement

    Live tv

    Advertisement

    पसंदीदा वीडियो

    Advertisement