Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Blind दूल्हा-दुल्हन की शादी में बाराती भी थे खास, ई-रिक्शा में निकली थी बारात

नेत्रहीन दंपति के जीवन में उजियारा बिखरने का काम दृष्टि बाधित दिव्यांग सशक्तीकरण संस्थान द्वारा संचालित नेत्रहीन विद्यालय ने किया.

Blind दूल्हा-दुल्हन की शादी में बाराती भी थे खास, ई-रिक्शा में निकली थी बारात
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हरियाणा के भिवानी में 11 मई को खास बारात निकली. इस बारात में दूल्हा और दूल्हन दोनों नेत्रहीन थे. इनके अलावा शादी में शामिल बाराती भी नेत्रहीन ही थे. यह शादी रूपा चंपा गली में स्थित जीणमाता मंदिर में हुई. इस शादी में एक चीज ने सबका ध्यान खींचा और वह था ईरिक्शा. आमतौर पर दूल्हे शादी में घोड़ी चढ़ते हैं लेकिन इस दूल्हे ने दुल्हन लेकर आने के लिए ईरिक्शा को चुना.

दोस्तों ने शादी में जमकर किया डांस

दूल्हे के लिए ईरिक्शा को किसी गाड़ी की तरह सजाया गया. इस ईरिक्शा पर सवार होकर नेत्रहीन संदीप जब अपनी जीवनसाथी को लेने पहुंचा तो ई-रिक्शा के आगे एक अन्य रिक्शा में रखे डीजे के म्यूजिक पर संदीप के दोस्त जमकर थिरके. नेत्रहीनों का डांस देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली.

यह भी पढ़ें: कितने बड़े हो सकते हैं Diamond ? कितने का बिका दुनिया का सबसे बड़ा "सफेद" हीरा

साथ-साथ पढ़े और अब बने जीवनसाथी

इस नेत्रहीन दंपति के जीवन में उजियारा बिखरने का काम दृष्टि बाधित दिव्यांग सशक्तीकरण संस्थान द्वारा संचालित नेत्रहीन विद्यालय ने किया. संस्थान के संस्थापक सीके गोसांई ने बताया कि नेत्रहीन संदीप व मीरा की शादी करवाने का जो अवसर उन्हें मिला है उसे वह भगवान का बहुत बड़ा आशीर्वाद मानते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ने नेत्रहीन विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की और अब दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि दोनों एक दूसरे का साथ अच्छी तरह निभाएंगे और अपना बेहतर जीवनयापन करेंगे.

बारातियों ने जमकर उठाया लुत्फ

महिलाओं ने मंगल गीत गाकर नव दंपति के लिए भगवान से प्रार्थना की. इस शादी में संस्थान के अलावा जिस व्यक्ति से जो भी सहयोग बना उसने अपने स्तर पर किया ताकि नवविवाहित जोड़े को यह न महसूस हो कि उनकी शादी आम शादियों की तरह नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: Haridwar: बेटे-बहू के खिलाफ कोर्ट पहुंचे मां-बाप, कहा- एक साल में पोता-पोती दो या पांच करोड़ का हर्जाना

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement