Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

साइबर क्राइम का मास्टर माइंड है ये पूरा परिवार, बैंक खाते से उड़ा देता था सारा पैसा, ऐसे हुआ खुलासा

Russian Hacking Empire: रूस का एक ऐसा परिवार है जिसने दुनिया में साइबर क्राइम का साम्राज्य बना रखा था. FBI ने खुलासा किया है कि इस परिवार के सभी सदस्य साइबर क्राइम में मास्टर माइंड है.

Latest News
साइबर क्राइम का मास्टर माइंड है ये पूरा परिवार, बैंक खाते स�े उड़ा देता था सारा पैसा, ऐसे हुआ खुलासा

Evil Corp

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Russian Hacking Empire: आजकल रोज साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. इन मामलों कभी बैंक से पैसा निकालने कभी किसी गलत लिंक पर क्लिक करने से अपराधी पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं. आज हम आपको एक ऐसे साइबर साइबर क्राइम गैंग के बारे में बताने जा रहे हैं. दुनिया में एक ऐसा परिवार है जिसका हर एक सदस्य हैकर है. इस फैमली के सभी सदस्य साइबर अपराधी हैं. 

ब्रिटेन के लोगों को बनाते थे निशाना
FBI ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि यह एक रूसी परिवार है जो कि ब्रिटेन के लोगों को निशाना बनाते थे. ये सभी लोग ब्रिटेन के लोगों के बैंक अकाउंट को निशाना बनाकर उनकी जिंदगी भर की कमाई उड़ा देते थे. एफबीआई ने इस रूसी परिवार 'ईविल कॉर्प' नाम दिया है.


ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut:'बाहर से आई उग्रता ने हिमाचल के युवाओं को किया बर्बाद', कंगना रनौत का बड़ा बयान


पूरी दुनिया में फैला है नेटवर्क
इस परिवार के सदस्यों का नेटवर्क पूरी दुनिया में फैला हुआ है. ईविल कॉर्प का नेतृत्व मक्सिम याकूबेट्स करता है. इसका साथ उसके पिता विक्टर, भाई आर्टेम, और चचेरे भाई किरिल और दिमित्री स्लोबोडस्कॉय दे रहे हैं. ब्रिटेन की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) और नेशनल क्राइम एजेंसी (एनसीए) ने खुलासा किया है कि ईविल कॉर्प के सोलह सदस्यों पर ब्रिटेन में प्रतिबंध लगाया गया है.


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement