Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

इजरायल का कमाल, बिना स्पर्म और एग के बना दिया भ्रूण, दुनिया में पहली बार हुआ ऐसा

इजरायल ने भ्रूण तैयार करने की ऐसी तकनीक बनाई है जिससे ना सिर्फ बिना स्पर्म और एग के एक नए जीव को जन्म दिया जा रहा है बल्कि इससे आने वाले समय में और भी कई फायदे हो सकते हैं.

इजरायल का कमाल, बिना स्पर्म और एग के बना दिया भ्रूण, दुनिया में पहली बार ��हुआ ऐसा

Embryo without sperm and egg

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बच्चा पैदा करने में असमर्थ दंपत्तियों के लिए इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन यानी IVF एक उम्मीद बनकर आई. इस तकनीक में लैब में स्पर्म और एग के जरिए भ्रूण तैयार किया जाता है. अब तकनीक एक और कदम आगे बढ़कर सामने आई है. इसमें भ्रूण तैयार करने के लिए स्पर्म या एग की भी जरूरत नहीं है. ये तकनीक इजरायल में विकसित हुई है. इसके जरिए इजरायल की लैब में दुनिया का पहला कृत्रिम भ्रूण तैयार किया गया है.रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भ्रूण के नतीजे पूरी तरह सकारात्मक हैं. मगर हैरान करने वाली बात ये है कि आखिर यह भ्रूण तैयार कैसे किया गया?

कैसे किया गया तैयार?
इजरायल के वेजमान इंस्टीट्यूट (Weizmann Institute) ने स्टेम सेल्स के जरिए यह भ्रूण तैयार किया है. इसमें उन्हें सफलता भी मिली है. अब भ्रूण की हार्टबीट भी आ गई है और उसका ब्रेन भी तैयार होने लगा है. बता दें कि यह भ्रूण चूहे का है. 

ये भी पढ़ें- Know Your Hormones : इन हॉर्मोन की वजह से होती है सेक्स करने की इच्छा, ये न हों तो Puberty भी है मुश्किल

क्या होंगे फायदे
यह अपने आप में तकनीक का एक अहम कदम है. आखिर बिना स्पर्म, एग और गर्भ के एक जीव का निर्माण करना साइंस की दुनिया के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है. इस तकनीक के जरिए स्टेम सेल्स पर रिसर्च के नए रास्ते खुलेंगे और मालूम चलेगा कि कैसे स्टेम सेल का इस्तेमाल अलग-अलग अंग बनाने के लिए किया जा सकता है. इसकी मदद से ट्रांसप्लांटेशन के लिए अंग बनाने में भी मदद मिलेगी. इससे पहले भी इस तरह की कोशिश की गई हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement