Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

नित्यानंद के फर्जी कैलासा देश ने 30 से ज्यादा शहरों से कर लिया समझौता, हैरान रह गया अमेरिका

Nityanand Kailasa: भगोड़े नित्यानंद के फर्जी देश कैलासा ने अमेरिकी के 30 से ज्यादा शहरों के साथ फर्जी समझौते कर डाले हैं

नित्यानंद के फर्जी कैलासा देश ने 30 से ज्यादा शहरों से कर लिया समझौता, हैरान रह गया अमेरिका

Kailasa

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: नित्यानंद भारत से फरार है और भगोड़ा घोषित किया गया है. अब नित्यानंद ने भारत के साथ-साथ अमेरिका का सिरदर्द भी बढ़ा दिया है. नित्यानंद के बनाए फर्जी देश 'कैलासा' ने अमेरिका के 30 से ज्यादा शहरों से फर्जी समझौता कर लिया है. अमेरिका में सिस्टर सिटी एग्रीमेंट किन्हीं दो शहरों के बीच हुआ है. अब कैलासा ने फर्जी तरीके से अमेरिका के 30 से ज्यादा शहरों के साथ यही सिस्टर सिटी एग्रीमेंट कर लिया है. इसकी सच्चाई सामने आने के बाद अमेरिकी प्रशासन भी हैरान रह गया है.

अमेरिकी के दो शहरों के बीच शैक्षणिक, व्यावसायिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए सिस्टर सिटी एग्रीमेंट किया जाता है. 1955 में डेविड आइजनहावर ने अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद सिस्टर सिरीज इंटरनेशनल पहल की शुरुआत की थी. अब इसका फायदा भगोड़ा नित्यानंद उठा रहा है. कैलासा को देश घोषित करने वाले नित्यानंद ने इसी तरह के कई फर्जी समझौते कर डाले हैं.

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की हो रही है वापसी? दो साल बाद फेसबुक पर पहली पोस्ट में लिखा- आई एम बैक

नित्यानंद ने खुद किया था ऐलान
कैलासा के साथ इस तरह का समझौता करने वालों में अमेरिकी के शहर नेवार्क, डेटन, रिचमंड, फ्लोरिडा, बुएना पार्क, ओहियो और वर्जीनिया शामिल हैं. 12 जनवरी 2023 को कैलासा और नेवार्क ने सिस्टर सिटी एग्रीमेंट किया. इसी की जानकारी शेयर करते हुए नित्यानंद ने दावा किया कैलासा ने इसी तरह अमेरिका के 30 से ज्यादा देशों के साथ समझौता किया है.

यह दावा सामने आने के बाद अमेरिका में इसकी पड़ताल शुरू हो गई है. अब 30 से ज्यादा शहरों ने माना है कि उन्होंने गलती से कैलासा के साथ इस तरह का समझौता कर लिया था. वहीं, नॉर्थ कैरोलीना काउंटी शहर की ओर से कहा गया है कि कैलासा की ओर से उसे भी ऐसे समझौतों की पेशकश की गई लेकिन उसने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट, क्या गिरफ्तार करा पाएगी ICC?

रद्द किए जाने लगे हैं समझौते
हाल ही में नित्यानंद ने यह भी दावा किया था कि अमेरिकी कांग्रेस के दो सदस्यों ने कैलासा को विशेष मान्यता दी है. दावे के मुताबिक, ओहियो से सांसद ट्राय बाल्डरसन और कैलिफोर्निया से सांसद नोर्मा टोरेस ने कैलासा को हरी झंडी दी थी. हालांकि, अब कैलासा और नित्यानंद की सच्चाई सामने आने के बाद शहरों ने इन समझौतौं को रद्द करना भी शुरू कर दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement