Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

दुबई जा रही थी प्रेग्नेंट महिला, 35,000 फुट ऊंचाई पर मिड एयर फ्लाइट में दिया बच्चे को जन्म

Baby Delivery In Flight: महिला यात्री को 12 घंटे लंबे हवाई सफर के दौरान डिलीवरी पेन शुरू हो गया. इस पर केबिन क्रू ने उनकी डिलीवरी कराई.

दुबई जा रही थी प्रेग्नेंट महिला, 35,000 फुट ऊंचाई पर मिड एयर फ्लाइट में दिया बच्चे को जन्म

Representational photo

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आपने एंबुलेंस में, सड़क पर या चलती ट्रेन में किसी महिला के बच्चे को जन्म देने की घटनाएं सुनी होंगी, लेकिन टोक्यो से दुबई जा रहे एक विमान में गर्भवती महिला ने उड़ान के दौरान ही अपने बच्चे को जन्म दिया है. इस महिला को सफर के दौरान डिलीवरी पेन शुरू हो गया. इस पर विमान के केबिन क्रू ने उसकी डिलीवरी कराई. इसके बाद दुबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जच्चा-बच्चा, दोनों की हेल्थ जांच कराई गई है.

पढ़ें- Rishabh Pant Accident: इन चार ने बचाई थी क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान, उत्तराखंड सरकार ने Republic Day पर किया सम्मान

12 घंटे लंबा था सफर

अमीरात एयरलाइंस (Emirates Airlines) की फ्लाइट ने जापान की राजधानी टोक्यो के नारिता इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. यह फ्लाइट पूरी रात लगभग 12 घंटे उड़ान भरने के बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरती है. 19 जनवरी को जब यह फ्लाइट दुबई पहुंची तो उसमें जापान से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या में एक नए सदस्य की बढ़ोतरी हो चुकी थी. दरअसल इस फ्लाइट में एक गर्भवती महिला यात्री सवार थी. फ्लाइट संख्या EK319 में इस महिला को बीच सफर के दौरान ही पेट में दर्द शुरू हो गया. केबिन क्रू में शामिल महिला एयर हॉस्टेस ने उस महिला की मदद की, जिससे उसने उड़ान के दौरान ही अपने बच्चे को जन्म दिया.

पढ़ें- स्कूल में 11वीं की छात्रा को आया हार्ट अटैक, गणतंत्र दिवस पर एंकरिंग की कर रही थी तैयारी

समय पर ही दुबई पहुंची फ्लाइट

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की डिलीवरी की मेडिकल इमरजेंसी के बावजूद फ्लाइट अपने तय समय से लेट नहीं हुई और सही समय पर दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया. अमीरात एयरलाइंस के अधिकारियों के मुताबिक, दुबई पहुंचने के समय मां और बच्चे, दोनों की हालत स्थिर थी. उन्हें स्थानीय मेडिकल स्टाफ के हवाले कर दिया गया, जो उन्हें अस्पताल ले गए.

पढ़ें- Viral News: पुलिस स्टेशन के चौकीदार ने विधवा बहू से ही रचाया ब्याह, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

7 माह की गर्भवती को उड़ान भरने देती है एयरलाइंस

अधिकतर एयरलाइंस गर्भवती महिलाओं को उनकी प्रेग्नेंसी के एक खास पीरियड के बाद विमान में उड़ान भरने की इजाजत नहीं देती. हालांकि इसके बावजूद फ्लाइट्स में बच्चे के जन्म लेने के मामले असामान्य नहीं हैं. ऐसे मामले लगातार सामने आते रहते हैं. अमीरात एयरलाइंस की पॉलिसी में गर्भवती महिला अपने गर्भ के सातवें महीने तक उड़ान भर सकती है. हालांकि यह इजाजत उसे गर्भ में किसी तरह की मेडिकल दिक्कत नहीं होने पर ही मिलती है. 

हालिया दिनों में फ्लाइट में बेबी बर्थ की घटनाएं

  • मई, 2022 में एक महिला ने डेनेवर से कोलोराडो जा रही फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट के टॉयलेट में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था. इस डिलीवरी में फ्लाइट अटेंडेंट ने मदद की थी.
  • जनवरी, 2022 में एक महिला ने घाना के अकरा शहर से अमेरिका के वॉशिंगटन डलास एयरपोर्ट तक उड़ान के दौरान बच्चे को जन्म दिया था. यह डिलीवरी केबिन फ्लोर पर कराई गई थी.
  • दिसंबर, 2021 में एयर इंडिया की लंदन-कोच्चि फ्लाइट में भी केरल की एक महिला की सफल डिलीवरी कराई गई थी.
  • फरवरी, 2020 में थाईलैंड की एक महिला ने दोहा से बैंकॉक जा रही फ्लाइट में तब बच्चे को जन्म दिया था, जब विमान भारतीय एयरस्पेस से गुजर रहा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement