trendingPhotosDetailhindi4016933

Covid-19 के बढ़ रहे केस, WHO ने दी चेतावनी- नया वेरिएंट बढ़ा रहा जोखिम

दुनिया के कई देशों में कोविड संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. WHO ने कहा है कि नए वेरिएंट पर अलर्ट रहने की जरूरत है.

  •  
  • |
  •  
  • Mar 24, 2022, 10:27 AM IST

दुनिया के कई देशों में कोविड-19 (Covid-19) की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है. यूरोप के कुछ हिस्से में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं, वहीं चीन के भी कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लगा है. दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बढ़ते कोविड मामलों पर चिंता जाहिर की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि जब तक सभी देशों में टीकाकरण (Vaccination) नहीं हो जाता, तब तक दुनिया बढ़ते कोविड -19 संक्रमण और इसके सामने आ रहे नए वेरिएंट के साथ लड़ती रहेगी.
 

1.वैक्सीनेशन पर जोर दें देश: WHO

वैक्सीनेशन पर जोर दें देश: WHO
1/6

WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनम घेब्रेसियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि हम सभी महामारी (Pandemic) से निकलकर आगे बढ़ना चाहते हैं. जब तक सभी देशों में एक समान वैक्सीनेशन नहीं हो जाता है, तब तक हम संक्रमण फैलता रहेगा और अलग-अलग वेरएंट सामने आते रहेंगे.



2.नए मामलों में 7 फीसदी की वृद्धि

नए मामलों में 7 फीसदी की वृद्धि
2/6

WHO ने हाल ही में कहा था कि वेस्टर्न पेसिफिक में बढ़ते संक्रमण के कारण पिछले हफ्ते वैश्विक स्तर पर नए कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हालांकि, कोविड-19 से होने वाली मौतों में गिरावट आई है. ट्रेडोस एडनम ने कहा कि कोविड -19 मामलों में वैश्विक वृद्धि जारी है. 



3.यूरोप में बढ़ रहा है कोविड का कहर

यूरोप में बढ़ रहा है कोविड का कहर
3/6

दुनिया में लगातार कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. इसकी वजह एशिया में महामारी का बढ़ता प्रकोप और यूरोप में ताजा लहर है. कई देशों में महामारी की शुरुआत के बाद से अब अधिक मौतें हो रही हैं. मौतों की यह आंकड़ा ओमिक्रॉन के फैलने से बढ़ा है. इसके साथ ही जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है, मौत का खतरा उनमें ज्यादा है.



4.कितनी फीसदी वैश्विक आबादी का टीकाकरण है जरूरी?

कितनी फीसदी वैश्विक आबादी का टीकाकरण है जरूरी?
4/6

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि WHO का लक्ष्य इस साल के मध्य तक हर देश की 70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन करना है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों, बुजुर्गों और अन्य जोखिम वाले ग्रुपों को प्राथमिकता दी जाती है.



5.बूस्टर डोज पर क्या बोला WHO?

बूस्टर डोज पर क्या बोला WHO?
5/6

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि हाई इनकम वाले देश बूस्टर डोज लगा रहे हैं. वहीं दुनिया की 1/3 आबादी का अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. कई देशों में वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद तेज है. नाइजीरिया में आपूर्ति स्थिर होने के बावजूद वैक्सीनेशन में वृद्धि हुई है. हाल ही में 12 मिलियन से अधिक नए साप्ताहिक मामले सामने आए हैं और मृत्यु दर में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है.



6.क्यों बढ़ रहे हैं दुनियाभर में कोविड के केस?

क्यों बढ़ रहे हैं दुनियाभर में कोविड के केस?
6/6

कोविड मामलों में आई अचानक गिरावट के बाद कई देशों ने प्रतिबंध खत्म कर दिए थे. एक बार फिर से मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. यूरोप, उत्तरी अमेरिका और अन्य देशों में कोविड-19 प्रोटोकॉल सबसे पहले खत्म हुए थे. इन्हीं देशों में कोविड के सब वेरिएंट बीए.2 ने चिंता बढ़ा दी है. 
 



LIVE COVERAGE