Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

New Zealand: एक दिन में COVID New Variant के 20,907 मामले दर्ज, 15 की मौत

अधिकारियों के मुताबिक ऑकलैंड में सबसे ज्यादा 4,291 कोविड केस दर्ज हुए. कैंटरबरी में कोविड के 3,488 केस दर्ज किए गए.

New Zealand: एक दिन में COVID New Variant के 20,907 मामले दर्ज, 15 की मौत

अरुणाचल प्रदेश कोरोना मुक्त प्रदेश हो गया है. 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: इन दिनों अगर आप कोविड को लेकर लापरवाह होने लगे हैं तो आदतें बदलिए. इसे हल्के में न लें क्योंकि अभी यह खतरा टला नहीं है. न्यूजीलैंड से जो आंकड़े सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं और खतरे की घंटी बजा रहे हैं. न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 22 मार्च को वहां COVID New Variant के करीब 20,907 केस दर्ज हुए. इनमें से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. यह वायरस एक बार फिर तेजी पकड़ रहा है. अगर इसे लेकर हम दोबारा सतर्क नहीं हुए तो हालात गंभीर हो सकते हैं.

अधिकारियों के मुताबिक ऑकलैंड में सबसे ज्यादा 4,291 कोविड केस दर्ज हुए. कैंटरबरी में कोविड के 3,488 केस दर्ज किए गए. मंत्रालय ने 15 लोगों की मौत की भी जानकारी दी. इसे मिलाकर अबतक 199 लोग कोविड के हाथों अपनी जान गंवा चुके हैं. मामले केवल विदेश में ही नहीं बल्कि भारत में भी बढ़ रहे हैं. 

देश के इन राज्यों में आए डेल्टाक्रॉन के मामले!

तेलंगाना टुडे के मुताबिक, भारत के कोविड जीनोमिक्स कंसोर्सियम (INSACOG) और GSAID ने इशारा किया है कि देश में 568 मामले जांच के दायरे में हैं. रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक में 221 मामलों में डेल्टाक्रॉन (Deltacron) वेरिएंट के संकेत मिले हैं जो कि हॉटस्पॉट बन गया है. इसके बाद तमिलनाडु में 90, महाराष्ट्र में 66, गुजरात में 33, पश्चिम बंगाल में 32 और तेलंगाना में 25 और नई दिल्ली में 20 मामलों की जांच हो रही है.

डेल्टा और ओमिक्रॉन का हाइब्रिड वेरिएंट है डेल्टाक्रॉन

एक्सपर्ट्स की मानें तो यह एक सुपर-म्यूटेंट वायरस जिसका वैज्ञानिक नाम BA.1 + B.1.617.2 है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह डेल्टा और ओमिक्रॉन से मिलकर बना एक हाइब्रिड स्ट्रेन है जिसे सबसे पहले साइप्रस के रिसर्चर्स ने पिछले महीने खोजा था. उस समय तो वैज्ञानिकों ने इसे लैब में हुई एक तकनीकी गलती समझा था लेकिन अब ब्रिटेन में इसके केस सामने आ रहे हैं. डेल्टाक्रॉन (Deltacron) कोरोना वायरस का एक हाइब्रिड वेरिएंट है जो डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से मिलकर बनता है.

यह भी पढ़ें:

1- 12 से 18 साल के लिए आ गई एक और Covid वैक्सीन, Novavax को DCGI से मिली मंजूरी 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement