Twitter
Advertisement
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Saudi Airstrikes On Yemen: हूती विद्रोहियों पर ढाया कहर, UN ने की हमले की निंदा

यमन में हूती विद्रोहियों पर सऊदी अरब के एयरस्ट्राइक की संयुक्त राष्ट्र ने निंदा की है. यूएन महासचिव ने हूती विद्रोहियों के भी हमले की निंदा की है.

Saudi Airstrikes On Yemen: हूती विद्रोहियों पर ढाया कहर, UN ने की हमले की निंदा
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब की अंधाधुंध एयरस्ट्राइक चौथे दिन भी जारी है. सऊदी के नेतृत्व में हो रहे इस एयरस्ट्राइक हमले की निंदा यूनाइटेड नेशंस ने भी की है. यमन की एक जेल पर भी हमला किया गया है. इसमें 100 से ज्यादा कैदियों की मौत हो चुकी है और 146 लोगों के घायल होने की सूचना है. 

यूएन महासचिव ने हमले की निंदा की
यूनाइटेड नेशंस के महासचिव अंतानियो गुतारेस ने यमन पर सऊदी गठबंधन सेना द्वारा हवाई हमले की निंदा की है. ये हवाई हमले सादा में हूती क्षेत्र की एक जेल पर किए गए थे जिसमें एक टेलिकम्युनिकेशन फैसिलिटी भी शामिल थी. इस हमले में 100 लोगों के मारे जाने की खबर है जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. यूएन महासचिव ने कहा कि युद्ध रोकने की जरूरत है. उन्होंने अबू धाबी पर हूती विद्रोहियों द्वारा किए गए हमले की भी निंदा की है. हूती विद्रोहियों ने 17 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात पर हमला किया था. इसमें 2 भारतीय नागरिक भी मारे गए थे.

पढ़ें: आखिर कौन हैं यमन के Houthi Rebel जिनके लिए ईरान-सऊदी अरब आमने-सामने, जानें बवाल की पूरी कहानी

मारे गए लोगों की तलाश जारी
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में मारे गए लोगों की अभी तक तलाशी हो रही है. जेल क्षेत्र में राहत कार्य जारी है. सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने पिछले एक साल में हूती सैन्य ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं. 2015 में सना में हूतियों ने सरकार को उखाड़ फेंका था जिसके बाद यमन में संघर्ष जारी है.

UAE ने हमले को बताया सही
संयुक्त राष्ट्र में यूएई की राजदूत लाना नुसीबेह ने हमले को प्रतिरक्षा में उठाया गया कदम करार दिया है. राजदूत की ओर से दिए बयान में कहा गया है कि सऊदी गठबंधन हूती विद्रोहियों के खिलाफ अपनी लड़ाई में प्रतिक्रिया देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस बीच अमेरिका ने सभी पक्षों से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत दायित्वों का पालन करने और संयुक्त राष्ट्र शांति प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया है.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement