Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Indian Railway: क्या 31 मई को नहीं चलेंगी ट्रेनें? स्टेशन मास्टरों ने किया बड़ा ऐलान

Indian Railway के स्टेशन मास्टरों रेलवे से नाराज हैं और उन्होंने अपनी मांगे न मानने पर हड़ताल करने की बात कही है.

Indian Railway: क्या 31 मई को नहीं चलेंगी ट्रेनें? स्टेशन मास्टरों ने किया बड़ा ऐलान

भारतीय रेलवे

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: 31 मई को देश के आम आदमी के यातायात के लिए लाइफलाइन मानी जाने वाले  भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ट्रेनों के चक्के थामने की बात कही जा रही हैं. खबरें हैं कि देशभर में हजारों स्टेशन मास्टर (Station Master) एकदिवसीय हड़ताल पर जा सकते हैं और उनका कहना है कि वे हड़ताल पर जाएंगे तो देश में ट्रेनें थम जाएंगी. 

Indian Railways से कर्मचारियों की मांग

दरअसल एक प्रतिष्ठित अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन अक्टूबर 2020 से अपनी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहा है. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि अब उनके पास हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

आपको बता दें कि पूरे देश में इस समय 6,000 से भी ज्यादा स्टेशन मास्टरों की कमी है और रेल प्रशासन इस पद पर भर्ती नहीं कर रहा है. इस कारण देश के आधे से भी ज्यादा स्टेशनों पर महज सिर्फ 2 ही स्टेशन मास्टर पोस्टेड हैं. 

गौरतलब है कि वैसे तो स्टेशन मास्टरों की शिफ्ट 8 घंटे की होती है, इस हिसाब से इन्हें एक स्टेशन पर तीन स्टेशन मास्टरों की जरूरत होती है लेकिन स्टाफ की कमी की वजह से इन्हीं स्टेशन मास्टरों को हर रोज 12 घंटे की शिफ्ट करनी होती है. 

कर्मचारियों के लिए बड़ी परेशानी

ऐसे में जिस दिन किसी स्टेशन मास्टर का साप्ताहिक अवकाश (Week Off) होता है, उस दिन किसी दूसरे स्टेशन से कर्मचारी बुलाना पड़ता है. ऐसे में इतने कम स्टाफ में छुट्टी आदि मैनेज करना काफी दिक्कत का काम है जिससे कर्मचारी परेशान रहते हैं. 

Adani Group के नाम ने बढ़ाई इन शेयर की रफ्तार, निवेशकों को हुआ मोटा मुनाफा

क्यों हो रही है हड़ताल 

स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि हमने अपनी मांगों की लिस्ट रेलवे बोर्ड के सीईओ को भेज दी है. 

  • रेलवे में सभी रिक्तियों को जल्दी से जल्दी भरा जाए.
  • सभी रेल कर्मचारियों को बिना किसी अधिकतम सीमा के रात्रि ड्यूटी भत्ता बहाल किया जाए.
  • स्टेशन मास्टरों के संवर्ग में एमएसीपी का लाभ 16.02.2018 के बजाय 01.01.2016 से प्रदान किया जाए.
  • संशोधित पदनामों के साथ संवर्गों का पुनर्गठन किया जाए.
  • ट्रेनों के सुरक्षित और समय पर चलने में उनके योगदान के लिए स्टेशन मास्टरों को सुरक्षा और तनाव भत्ता दिया जाए.
  • रेलवे का निजीकरण एवं निगमीकरण रोका जाए.
  • न्यू पेंशन स्कीम बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए.

IPL 2022: जब लाइव मैच में Virat Kohli पर भड़के हार्दिक पांड्या, पहली बार दिखा इतना गुस्सा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement