Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Election Results: BJP को चुनाव में मिले 41 फीसदी से ज्यादा वोट, जानें कौन सी पार्टी रही फिसड्डी  

बीजेपी ने 41 फीसदी से ज्यादा वोट मिले. वहीं सपा करीब 32 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही.

UP Election Results: BJP को चुनाव में मिले 41 फीसदी से ज्यादा वोट, जानें कौन सी पार्टी रही फिसड्डी  

up election 2022

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों (UP Assembly Election Results 2022) में बीजेपी अव्वल साबित हुई है. बीजेपी ने अकेले दम पर 255 सीटें जीती हैं. प्रदेश के 21 जिलों में बीजेपी (BJP) ने क्लीन स्वीप किया है. इस जिलों में अन्य पार्टियां एक-एक सीट के लिए जूझती नजर आईं. बीजेपी ने 41 फीसदी से ज्यादा वोट मिले. वहीं सपा करीब 32 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. 

सपा गठबंधन को चुनाव में 125 सीटें मिली है. हालांकि बीएसपी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. बसपा महज एक सीट पर ही सिमट कर रह गई. बात असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम की करें तो 100 सीटों पर वह चुनाव लड़ी थी जिनमें से 99 पर उसकी जमानत जब्त हो गई. 

May be an image of text that says 'DNAहिंद कुछ ऐसा रहा यूपी में पार्टियों को मिले वोटों का गणित 6.74% 32.06% 41.29% 2.85% 12.88% राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी वोट प्रतिशत {41.29%} वोट काउंट समाजवादी पार्टी 38,051,721 {32.06%} बहुजन समाजवादी पार्टी 29,543,934 अन्य {12.88%} 11,873,137 {6.74%} राष्ट्रीय लोक दल 6,213,262 {2.85%} कांग्रेस 2,630,168 {2.33%} नोटा 2,151,234 {0.69%} aap 6,37,304 एआईएमआईएम आम आदमी पार्टी {0.49%} 4,50,929 {0.38%} 3,47,192 स्तोत: भारत निर्वाचन आयोग'

पार्टी   कितने फीसदी मिले वोट 
भारतीय जनता पार्टी    41.29 
समाजवादी पार्टी  32.06
बहुजन समाजवादी पार्टी   12.88 
कांग्रेस     2.33
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन 0.49
आम आदमी पार्टी  0.38
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 0.07
सीपीआई (M) 0.01
सीपीआई (ML) 0.01 
जनता दल यूनाइटेड 0.11 
लोक जनशक्ति पार्टी 0.00
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 0.01
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 0.05
नोटा  0.69
राष्ट्रीय लोक दल  2.85
शिवसेना 0.02
इण्डियन यूनियन मुस्लिम लीग  0.00
ऑल इंडिया फार्वर्ड ब्लॉक 0.00
अन्य 6.74

  

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement