Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

SP नेता Pumpy Jain और इत्र कारोबारियों के घर IT Raid, कई ठिकानों पर एक्शन

सपा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ने रेड डलवाई है वहीं छापेमारी की कार्रवाई के पीछे राजनीतिक मंशा होने से सरकार ने इनकार किया है.

SP नेता Pumpy Jain और इत्र कारोबारियों के घर IT Raid, कई ठिकानों पर एक्शन

झारखंड में कांग्रेस के करीबी विधायक के घर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. (सांकेतिक फोटो)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आयकर विभाग (Income Tax Department) टैक्स चोरी (Tax Evasion) के खिलाफ एक्शन मोड में है. उत्तर प्रदेश (UP) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक विधान परिषद सदस्य (MLC) पुष्पराज उर्फ ​​पम्पी जैन (Pumpy Jain) समेत कुछ इत्र व्यापारियों से जुड़े कई ठिकानों पर शुक्रवार से ही रेड जारी है. आयक विभाग को शक है कि इन ठिकानों पर टैक्स चोरी के सुराग मिल सकते हैं.

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), कन्नौज (Kannauj), कानपुर (Kanpur), सूरत (Surat), मुंबई (Mumbai) और दूसरी जगहों में भी करीब 30-40 ठिकानों पर IT रेड डाली जा रही है. छापेमारी की शुरुआत शुक्रवार सुबह से ही हुई थी. अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी भी पहुंचे हैं.

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक दक्षिण दिल्ली (South Delhi) की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की आवासीय इमारत और मुंबई स्थित करीब 12 परिसरों में छापेमारी के तहत एक्शन हो रहा है. उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly election 2022) से पहले की गई कार्रवाई की वजह से इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.

सपा नेताओं के घर IT की रेड पर भड़के Akhilesh Yadav, बोले- टेनी पर कब होगा एक्शन?

सपा ने BJP पर क्यों लगाया आरोप?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आरोप लगाया है कि तलाशी अभियान (Search Operation) 'बीजेपी सरकार'  (BJP Government) की ओर से शुरू किया गया है. सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में दावा किया कि उसके विधान परिषद सदस्य पुष्पराज उर्फ ​​पम्पी जैन (Pumpy Jain) के कन्नौज स्थित परिसरों पर छापेमारी की गई है. जैन कारोबारी हैं और इत्र उत्पादन तथा अन्य कारोबार में भी शामिल हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कन्नौज स्थित पार्टी मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी पर जमकर बरसे. सपा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए तंज किया-  'भयभीत भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुला दुरुपयोग'. 

राजनीतिक मंशा होने से BJP ने किया इनकार

सपा ने कहा कि कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के ऐलान के बाद छापेमारी की गई. हालांकि सरकार ने छापेमारी की कार्रवाई के पीछे राजनीतिक मंशा होने से साफ इनकार किया. जीएसटी परिषद (GST Counseling) की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की है क्योंकि उनके पास जांच के लिए खुफिया इनपुट मिला था. आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू करने से पहले देश में इत्र उद्योग से जुड़ी जानकारी जुटाई थी.

IT डिपार्टमेंट को कैसे मिली जानकारी?

सूत्रों के मुताबिक कन्नौज में एक और इत्र कारोबारी और कानपुर में एक कारोबारी के यहां भी छापेमारी की गई. एजेंसियों का दावा है कि ऐसे दस्तावेज और सबूत मिले हैं कि 150 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी की गई है. आयकर विभाग ने GST विभाग से इत्र व्यवसाय करने वाली कंपनियों और कथित रूप से फर्जी 'इनपुट टैक्स क्रेडिट' का दावा करने वाली कंपनियों की जानकारी मांगी थी.

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के तहत काम करने वाली जांच एजेंसी- माल एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (DGGI) ने हाल ही में कानपुर और कन्नौज में शिखर पान मसाला, एक ट्रांसपोर्टर और अन्य के खिलाफ छापेमारी की थी. इस मामले में इत्र व्यापारी पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया और 197 करोड़ रुपये से अधिक नकद धन राशि के अलावा 26 किलोग्राम सोना और भारी मात्रा में चंदन का तेल जब्त किया गया.

निर्मला सीतारमण और अखिलेश यादव में जुबानी जंग!

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीयूष जैन और पुष्पराज जैन के आवासीय परिसर कन्नौज में महज कुछ मीटर की दूरी पर हैं. अखिलेश यादव ने इससे पहले आरोप लगाया था कि पायूष जैन पर गलती से छापेमारी की कार्रवाई की गई और वास्तव में उनकी पार्टी के एमएलसी निशाने पर थे, जिनका उपनाम भी समान है और उसी सड़क पर रहते हैं. निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस आरोप को भी खारिज करते हुए कहा कि छापेमारी की कार्रवाई सही पते पर की गई.

गौरतलब है कि आयकर विभाग केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अधीन काम करता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कानपुर में एक रैली के दौरान नकदी जब्ती को लेकर सपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा था कि 2017 से पहले भ्रष्‍टाचार का जो इत्र उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में छिड़क रखा था, वह फिर सबके सामने आ गया है.

यह भी पढ़ें-
UP Elections: अमित शाह ने किया 'सपा-बसपा' पर प्रहार, बोले- सिर्फ खास जातियों के लिए काम किया

चाइनीज कंपनी Oppo, Realme और One Plus के दफ्तरों पर Income Tax की देशव्यापी छापेमारी
 

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement