Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

BCCI की हुई छप्परफाड़ कमाई, भरा इतने हजार करोड़ का टैक्स कि जानकर चौंक जाएंगे आप

बीसीसीआई ने 2021-22 में 1,159 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स का भुगतान किया जो पिछले वित्त वर्ष से 37 प्रतिशत अधिक है.

Latest News
BCCI की हुई छप्परफाड़ कमाई, भरा इतने हजार करोड़ का टैक्स कि जानकर चौंक जाएंगे आप
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है. अगर आप अभी तक नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि पिछले साल इसकी करोड़ों रुपये में कमाई हुई थी. वित्त वर्ष 2021-2022 के दौरान BCCI  का कुल राजस्व 7,606 करोड़ रुपये था. इस वजह से इस बीसीसीआई (BCCI) ने उस साल 1,159 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स (Income Tax) भी चुकाया. इसने पिछले वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 37% अधिक आयकर का भुगतान किया.

संसद से सामने आई जानकारी
यह जानकारी मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में पेश की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने राज्यसभा को इसका लिखित स्पष्टीकरण दिया. इसके अलावा पिछले पांच वर्षों में दाखिल रिटर्न के आधार पर, उन्होंने बीसीसीआई के आयकर भुगतान के साथ-साथ इसके राजस्व और खर्चों के बारे में डिटेल सामने रखी.

ये भी पढ़ें: LIC का ये है गजब का प्लान, सिर्फ 87 रुपये प्रति दिन का करें निवेश और पाएं 11 लाख रुपये

इनकम टैक्स में कमी और बढ़ोतरी की वजह 
साल 2020 की शुरुआत में कोरोना ने बुरी तरह से अपना कहर बरपाया. इसके चलते क्रिकेट कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. फिर बायो-बबल (Bio Secure Bubble) की उपस्थिति के साथ क्रिकेट दौबारा शुरू हुआ. परिणामस्वरूप क्रिकेट संगठनों को अधिक पैसा खर्च करना पड़ा. हालांकि इन संगठनों के लिए, इस समय समस्या का समाधान हो गया है. यही कारण है कि बीसीआई के इनकम टैक्स में बढ़ोतरी हुई है.

कब कितना भरा टैक्स
बीसीसीआई ने इनकम टैक्स के रूप फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में 844.92 करोड़ रुपये भरे थे. यह आंकड़े साल 2019-20 में भुगतान किए गए 882.29 करोड़ रुपये से कम है. वहीं इनेंशियल ईयर 2018-19 में BCCI बोर्ड ने आयकर विभाग को टैक्स के रूप में 815.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो 2017-18 में भुगतान की गई राशि 596.63 करोड़ रुपये से ज्यादा था.

ये भी पढ़ें: देश में सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले जान लें नए दाम

कब और कितना पैसा
बीसीसीआई का वित्तीय वर्ष 2021-2022 का राजस्व 7,606 करोड़ रुपये था. उस वर्ष इसने करीब 3,064 करोड़ रुपये खर्च किए. इससे पहले के वित्तीय वर्ष में, राजस्व (BCCI Revenue) में 4,735 करोड़ रुपये के करीब  रहा उस वर्ष BCCI का कुल खर्च 3,080 करोड़ रुपये रहा.  वहीं 2021-2022 में इसकी BCCI का रेवेन्यू बढ़कर 7,606 करोड़ रुपये हो गया जबकि इसका खर्च 3064 करोड़ रुपये रहा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement