Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

बड़ी-बड़ी कंपनियों से ली टक्कर, टाइगर श्रॉफ को बनाया ब्रैंड एंबेसडर, पढ़ें कोमल के सफर की कहानी

Pebble का जन्म काफी फिल्मी है. इस कंपनी का जन्म सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि पेबल की फाउंडर कोमल अग्रवाल के फोन की बैटरी बार-बार उन्हें धोखा दे जाती थी.

Latest News
बड़ी-बड़ी कंपनियों से ली टक्कर, टाइगर श्रॉफ को बनाया ब्रैंड एंबेसडर, पढ़ें कोमल के सफर की कहानी

Komal Agarwal - Pebble Founder

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आप कहीं ट्रेवल कर रहे हों या फोन पर कुछ इम्पोर्टेन्ट काम कर रहे हों. ऐसे में अचानक से आपके फोन की बैटरी आपको धोखा दे दे तो इससे ज्यादा ख़राब और कुछ नहीं हो सकता है. वह भी ऐसे समय में जब फोन से ही सारा काम हो रहा हो. हालांकि फोन की बैटरी इतनी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट रखती है कि अब इसके लिए मार्केट में पॉवर बैंक (Power Bank) जैसी चीजें मिलने लगी हैं. लेकिन आज से 7-8 साल पीछे जाएंगे तो पाएंगे कि पॉवर बैंक का मार्केट बहुत कम था. अब मार्केट कम होने कि वजह से कीमत भी ज्यादा थी. ऐसे में बहुत सी कंपनियां आईं जिन्होंने सस्ती कीमत पर अच्छे पॉवर बैंक बेचना शुरू किया. आज हम आपको ऐसे एक Startup के बारे में बताएंगे जिसने पॉवर बैंक से अपने बिजनेस कि शुरुआत की और आज एक अच्छे मुकाम पर है. 

पॉवर बैंक बनाने वाला स्टार्टअप

हम बात कर रहे हैं पेबल (Pebble) की. दरअसल पेबल की कहानी काफी फिल्मी है. पेबल की फाउंडर कोमल अग्रवाल (Pebble Founder, Komal Agarwal) हैं. कोमल ने IIM कोलकाता (IIM Kolkata) से MBA की है. कोमल पॉवर इनवर्टर बनाने के अपने पारिवारिक व्यवसाय में प्रवेश नहीं करना चाहती थीं. हालांकि एक फील्ड होने की वजह से कोमल को उनके पिता का साथ मिला और साल 2013 में उन्होंने चीन में खुद के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में पॉवर बैंक बनवाने का काम शुरू किया.

Pebble Power Bank

पॉवर बैंक का कैसे आया आईडिया

दरअसल 2013 तक ज्यादातर फोन की बैटरी बैकअप लाइफ अच्छी नहीं थी. ऐसे में जब 2013 में कोमल को समान समस्या का सामना करना पड़ा तो उन्होंने पॉवर बैंक बनाने का सोचा. अब उस वक्त में ज्यादातर पॉवर बैंक (Pebble Power Bank) की क्वालिटी कुछ ख़ास नहीं थी और जो थे वो यूज एंड थ्रो की तरह काम कर रहे थे. ऐसे में कोमल ने पब्ल को काफी स्लीक और ड्युरेबल बनाया. साथ ही इसका BIS और CE सर्टिफिकेशन भी करवाया है.

पेबल ने तैयार किया लंबा सफर

कंपनी ने शुरुआत में सिर्फ पांच SKU के साथ शुरुआत की थी. लेकिन आज के समय में कंपनी के पास ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ (Bollywood Star Tiger Shroff) हैं. कंपनी आज के समय में 100 से ज्यादा प्रोडक्ट्स में बिजनेस कर रही है. इसमें स्मार्टवॉच (Pebble Smartwatch), ब्लू टूथ ईयरबड्स (Pebble BlueTooth Earbuds) और स्पीकर (Pebble Speakers) जैसे स्मार्टफोन एक्सेसरीज शामिल है.

कंपनी की पहुंच लगभग 10 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर तक है. कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री की बात करें तो कंपनी हर मिनट 4 प्रोडक्ट्स को सेल करती है. कंपनी की अब तक साल दर साल 100 प्रतिशत वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़ें:  Shark Tank के जज अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल ने पत्नियों के साथ किया डांस, देखें दुबई के क्लब का वीडियो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement