Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Mutual Fund: अगर आपने इस फंड में किया होता 10 हजार रुपये का निवेश तो होता इतना मुनाफा

Mutual fund calculator: अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस इक्विटी फंड में ₹10,000 मासिक SIP शुरू किया होता तो उसका पैसा बढ़कर ₹1.27 लाख हो जाता.

Latest News
Mutual Fund: अगर आपने इस फंड में किया होता 10 हजार रुपये का निवेश तो होता इतना मुनाफा

Mutual Fund

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कोविड के बाद शेयर मार्केट में तेजी के साथ उछाल देखने को मिला है. दलाल स्ट्रीट ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छी संख्या में मल्टीबैगर शेयरों का उत्पादन किया है. हालांकि, इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) ने भी इस अवधि में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड (Canara Robeco Small Cap Fund) एक ऐसा म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) है जिसने पिछले तीन वर्षों में सीएजीआर (Compound Annual Growth Rate) 38 फीसदी दिया है जबकि इस अवधि में कैटेगरी रिटर्न करीब 30 फीसदी है. इसलिए वैल्यू रिसर्च द्वारा 5-स्टार रेटिंग पाने वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड ने पिछले तीन वर्षों में लगभग 8 प्रतिशत के बड़े अंतर से अल्फा रिटर्न अर्जित किया है.

म्यूचुअल फंड एसआईपी रिटर्न

अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस इक्विटी म्यूचुअल फंड में 10,000 रुपये मासिक एसआईपी (SIP) शुरू किया होता तो उसके निवेश का पूर्ण मूल्य लगभग 1.27 लाख रुपये होता जबकि उसका कुल निवेश 1.20 लाख रुपये था. अगर निवेशक ने दो साल पहले इस इक्विटी फंड में 10,000 रुपये मासिक एसआईपी शुरू किया होता तो किसी के निवेश का पूर्ण मूल्य आज 3.18 लाख रुपये होता, जबकि एसआईपी में उसका शुद्ध निवेश 2.40 लाख रुपये होता. इसी तरह, अगर निवेशक ने तीन साल पहले केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड (Canara Robeco Small Cap Fund) में 10,000 रुपये मासिक एसआईपी शुरू किया था तो किसी के पैसे का पूर्ण मूल्य 6.34 लाख रुपये हो गया होगा जबकि फंड में इसका कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा.

स्मॉल-कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड ने अपने कुल निवेश का लगभग 94.43 प्रतिशत घरेलू इक्विटी बाजार में निवेश किया है, जिसमें से 56.28 प्रतिशत निवेश स्मॉल-कैप शेयरों में है, जबकि मिड-कैप और लार्ज-कैप शेयरों में 16.98 प्रतिशत और 3.55 प्रतिशत का ​​निवेश है.

इस इक्विटी म्यूचुअल फंड के स्टॉक पोर्टफोलियो के अनुसार, सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank), शेफ़लर इंडिया (Schaeffler India), सेरा सेनेटरीवेयर (Cera Sanitaryware), इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company), सेंचुरी टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज (Century Textile & Industries) आदि कुछ प्रमुख स्टॉक हैं जिनमें इस इक्विटी म्यूचुअल फंड ने काफी हद तक निवेश किया है.

यह भी पढ़ें:  Federal Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट को समय से पहले तोड़ने पर दंड शुल्क में संशोधन किया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement