trendingPhotosDetailhindi4023091

क्या Yes Bank के निवेशकों के आ गए अच्छे दिन? बैंक के वार्षिक नतीजों ने दिए बड़े संकेत

Yes Bank ने वार्षिक नतीजे जारी किए हैं. पिछले दो सालों में पहली बार बैंक घाटे से मुनाफे में आया है. इसका सीधा असर Yes Bank के Share में दिख सकता है.

निजी क्षेत्र का दिवालिया घोषित हो चुका एक बैंक यानी यस बैंक (Yes Bank) अब एक बार फिर घाटे से मुनाफे की रफ्तार पकड़ रहा है जो कि देश की आर्थिक स्थिति और बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर हैं. आरबीआई द्वारा Yes Bank का बोर्ड भंग करने और सारी मैनेजमेंट अपने हाथ में लेने के बाद से स्थितियां बदल गई हैं. वहीं अब तो आरबीआई की निगरानी में ही नए बोर्ड का गठन भी कर दिया गया है. ऐसे में यदि आप यस बैंक के  खाताधारक या निवेशक हैं तो यह खबर आपके काम की है. 

1.Yes Bank को हुआ तगड़ा मुनाफा

Yes Bank को हुआ तगड़ा मुनाफा
1/5

दरअसल, Yes Bank एक बार फिर से मुनाफे की पटरी पर लौट आया है. यस बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1,066 करोड़ रुपये का लाभ कमाने के साथ फिर से मुनाफा हासिल करना शुरू कर दिया है. यस बैंक ने शनिवार को चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि वह फिर से लाभ की स्थिति में आ गया है.



2.Yes Bank को पिछले साल हुआ था बड़ा घाटा

Yes Bank को पिछले साल हुआ था बड़ा घाटा
2/5

आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसे 3,462 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. उसके पहले वर्ष 2019-20 में उसे 22,715 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ था. वित्त वर्ष 2018-19 के बाद पहली बार  Yes Bank किसी वित्त वर्ष में लाभ अर्जित करने में सफल रहा है. उसने हाल ही में समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 1,066 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो कि निवेशकों के लिए अच्छी खबर हैं. 



3.Yes Bank को हुआ 38 फीसदी का लाभ

Yes Bank को हुआ 38 फीसदी का लाभ
3/5

Yes Bank ने शेयर बाजार के अपने निवेशकों को वित्तीय नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में उसने 367 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 3,788 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. बैंक का तिमाही आधार पर भी प्रदर्शन बेहतर हुआ है. दिसंबर 2021 में समाप्त तीसरी तिमाही में उसे 266 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इस तरह चौथी तिमाही में उसका लाभ तीसरी तिमाही की तुलना में 38 फीसदी बढ़ गया है.



4.कम रही इस वर्ष की आय

कम रही इस वर्ष की आय
4/5

गौरतलब है कि चौथी तिमाही में  Yes Bank की कुल आय 5,829.22 करोड़ रुपये रही जबकि जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में यह 4,678.59 करोड़ रुपये थी. हालांकि समूचे वित्त वर्ष में यस बैंक की कुल आय 22,285.98 करोड़ रुपये ही रही जो वित्त वर्ष 2020-21 के 23,053.54 करोड़ रुपये की तुलना में कम है. 



5. Yes Banशेयर में दिख सकती है तेजी

 Yes Banशेयर में दिख सकती है तेजी
5/5

आपको बता दें कि शनिवार को आए इन वार्षिक नतीजों ने ये स्पष्ट किया है कि अब  Yes Bank आर्थिक तंगी से बाहर आ चुका है  और इसके चलते कंपनी को अच्छा खासा लाभ भी हुआ है. ऐसे में  यह माना जा रहा है कि अब अगले कारोबारी दिन के दौरान शेयर बाजार में यस बैंक के शेयर में तेजी दिख सकती है जो कि निवेशकों के लिए मुनाफा कमाने का एक धमाकेदार अवसर होगा. 



LIVE COVERAGE