trendingPhotosDetailhindi4023870

Today’s Hot Stocks: आज इन शेयरों में करें निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न!

यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट स्टॉक्स लेकर आए हैं जिनमें आज आप निवेश कर सकते हैं.

ग्लोबल बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार के बिगड़े सेंटिमेंट को देखते हुए निवेशक भी काफी डरा हुआ है. यहां हम आपको कुछ बेहद  शानदार स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आप आज निवेश करके आगे चलकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

1.Indusind Bank Ltd

Indusind Bank Ltd
1/5

IDBI कैपिटल ने इंड्सइंड बैंक लिमिटेड के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है.  IDBI कैपिटल ने इसके प्रति शेयर पर टारगेट प्राइस 1300 रुपये का रखा है. 4 मई 2022 को शेयर का भाव 984.70 रुपये रहा. आगे चलकर निवेशकों को इसमें लगभग 28 प्रतिशत का मुनाफा मिल सकता है.



2.Rategain Travel Technologies Ltd

Rategain Travel Technologies Ltd
2/5

ब्रोकरेज फर्म IIFL सिक्‍युरिटीज ने रेटगेन ट्रैवल टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 450 रुपये का रखा गया है. 4 मई 2022 को इसके शेयर का भाव 351 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 31 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.



3.IDFC First Bank Ltd

IDFC First Bank Ltd
3/5

ICICI डायरेक्‍ट ने IDFC फर्स्‍ट बैंक लिमिटेड के शेयर में निवेश की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर पर टारगेट प्राइस 56 रुपये रखा गया का है. 4 मई 2022 को शेयर का भाव 38.55 रुपये रहा. ICICI डायरेक्‍ट का कहना है कि निवेशकों को इसमें निवेश करने पर 40 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.



4.5Paisa Capital Limited

5Paisa Capital Limited
4/5

ICICI डायरेक्‍ट ने 5Paisa कैपिटल लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर पर टारगेट प्राइस 450 रुपये का रखा गया है. 4 मई 2022 को शेयर का भाव 338.50 रुपये रहा. आगे चलकर निवेशकों को इसमें 31 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल सकता है.



5.Laurus Labs Ltd

Laurus Labs Ltd
5/5

शेयरखान ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को Laurus Labs Ltd के शेयर में निवेश करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके प्रति शेयर पर 735 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. 4 मई 2022 को शेयर का भाव 581.50 रुपये रहा है. शेयरखान ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसके शेयर में निवेश करने पर लगभग 24 प्रतिशत का मुनाफा हो सकता है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार एक जोखिम भरा निवेश है. डीएनए हिंदी इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. अपने एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही इसमें निवेश करें.)



LIVE COVERAGE