Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Rs 500 Banknotes: 2000 के बाद क्या 500 के नोट भी मंगाए जाएंगे वापस, पढ़िए RBI का इस पर जवाब

RBI Governor On Rs 500 Banknote: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने उन खबरों को महज अफवाह बताया है, जिनमें 500 रुपये का नोट भी बंद करने और दोबारा 1,000 रुपये का नोट चालू करने के दावे हो रहे हैं.

Rs 500 Banknotes: 2000 के बाद क्या 500 के नोट भी मंगाए जाएंगे वापस, पढ़िए RBI का इस पर जवाब

RBI Governor Shaktikanta Das (File Photo)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: RBI News- भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के 2,000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन बंद करने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं उड़ रही हैं. एक चर्चा यह भी उड़ रही है कि केंद्रीय बैंक जल्द ही 500 रुपये के नोट का सर्कुलेशन भी बंद करने जा रहा है और 1,000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने की योजना है. हालांकि अब RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने इन खबरों को महज कोरी अफवाह बताया है. आरबीआई गवर्नर ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय बैंक की ऐसी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा, आरबीआई 500 रुपये के नोट वापस लेने या 1,000 रुपये के डिनोमिनेशन वाले नोट दोबारा चालू करने के बारे में नहीं सोच रहा है. 

गवर्नर ने वित्त वर्ष 2024 के लिए दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति (bi-monthly monetary policy) पेश करने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. साथ ही लोगों को ऐसी अफवाहों से बचने के लिए आगाह किया. आरबीआई गवर्नर का 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट को लेकर यह स्पष्टीकरण 2,000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन बंद करने के फैसले के कुछ दिन बाद आया है. 

2,000 रुपये के 50 फीसदी नोट वापस लौटे

RBI गवर्नर ने बताया कि सर्कुलेशन में मौजूद 2,000 रुपये के 50 फीसदी नोट अब तक केंद्रीय बैंक के पास वापस लौट चुके हैं. उन्होंने कहा, 3.62 लाख करोड़ रुपये की कीमत के बराबर 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन (बाजार में) में मौजूद थे. सर्कुलेशन बंद करने की घोषणा के बाद करीब 1.8 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के बैंकनोट वापस आ चुके हैं. यह बाजार में मौजूद कुल 2,000 रुपये के बैंकनोट का तकरीबन 50 फीसदी हिस्सा है. उन्होंने बताया कि बैंकों के पास वापस लौटे 2,000 रुपये के नोट में से 85 फीसदी को लोगों ने अपने बैंक खातों में जमा कराया है, जबकि बाकी 15 फीसदी को 500 या 100 रुपये के नोट के साथ बदला गया है.

30 सितंबर तक बदल सकते हैं 2,000 रुपये का नोट

बता दें कि आरबीआई ने 19 मई को अपने सबसे ज्यादा कीमत वाले 2,000 रुपये के करेंसी नोट को सर्कुलेशन से विड्रॉल करने की घोषणा की थी. साथ ही ये भी कहा था कि इसके बावजूद ये नोट कानूनी तौर पर वैध बने रहेंगे. केंद्रीय बैंक ने कहा था कि आम जनता अपने पास मौजूद 2,000 रुपये के नोट को 30 सितंबर तक कभी भी बैंक जाकर किसी अन्य नोट के साथ बदल सकती है. एक बार में 20,000 रुपये यानी 2,000 रुपये के 10 नोट ही बदले जा सकते हैं. इस घोषणा के बाद लोगों ने बैंकों में जाकर बड़ी संख्या में अपने पास मौजूद 2,000 रुपये के नोट बदलवाए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement