Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

SAFF Championship का खिताब जीतने के बाद सुनील छेत्री का ये है अगला टारगेट, खास तरीके से तैयार करना चाहते हैं टीम

Asian Cup 2024 में उतरने से पहले भारतीय टीम की कप्तान चाहते हैं कि टीम कोच की देख रेख में 4 हफ्ते तक एक कैंप में अभ्यास करे.

SAFF Championship का खिताब जीतने के बाद सुनील छेत्री का ये है अगला टारगेट, खास तरीके से तैयार करना चाहते हैं टीम

sunil chhetri supports indian football head coach stimac demands for four week camp before asian cup 2023 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने रविवार को मुख्य कोच इगोर स्टिमक का समर्थन किया. कोच ने अगले साल एशियाई कप से पहले कम से कम चार हफ्ते लंबे शिविर की मांग की थी.  छेत्री ने कहा कि टीम को एशियाई कप टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीमों से भिड़ने की तैयारी के लिये काफी समय की जरूरत है. 38 वर्षिय छेत्री दोहा में 12 जनवरी से 10 फरवरी तक) अपना अंतिम एशियाई कप खेलेंगे और उन्होंने साथ ही इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से पहले एशिया में शीर्ष सात रैंकिंग पर काबिज टीम जैसे ईरान, जापान या सऊदी अरब के खिलाफ कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली मैच कराने की भी वकालत की.

ये भी पढ़ें: World Cup Qualifiers के फाइनल में नीदरलैंड्स का दबदबा, 10 रन के भीतर श्रीलंका के 4 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

छेत्री ने मीडिया से वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘‘हम एशियाई कप में आस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया से भिड़ने जा रहे हैं. इसलिये स्टिमक ने लंबे शिविर लगाने की बात कही. हमें इसकी जरूरत है और मुझे उम्मीद है कि हमें ये मिलेंगे.’’ उन्होंने पिछले दो टूर्नामेंट में टीम की सफलता के लिए 50 से ज्यादा दिन के लंबे शिविर को श्रेय देते हुए कहा, ‘‘जब आप राष्ट्रीय शिविर में जाते हो तो उसमें खिलाड़ियों को चोट भी होती हैं और वे अपने संबंधित क्लब से अलल अलग मानसिक स्तर के साथ आते हैं. आपको इन सभी चीजों को देखना होता है और ये सब करने के लिए आपको और अधिक समय की जरूरत होती है.’’

नेशनल कैंप से सैफ चैंपिनशिप जीतने में मिली थी मदद

भारत ने मणिपुर में 22 से 28 मार्च तक त्रिकोणीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने के बाद नौ से 18 जून तक भुवनेश्वर में इंटरकांटिनेंटल कप और 21 जून से चार जुलाई तक बेंगलुरु में सैफ चैम्पियनशिप में भाग लिया और जीत हासिल की. खिलाड़ी मई के मध्य से सैफ चैम्पियनशिप तक राष्ट्रीय शिविर में रहे थे. स्टिमक ने कहा था कि उन्हें एशियाई कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कम से कम चार हफ्ते का शिविर चाहिए होगा जबकि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेसन के शीर्ष अधिकारियों ने संकेत दिया था कि उनकी मांग पूरी करना मुश्किल होगा क्योंकि क्लब अपने खिलाड़ियों को घरेलू सत्र के बीच में इतने लंबे समय के लिए रिलीज करने के लिये शायद राजी नहीं हों. 

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant की ये तस्वीर देख फैंस का दिन बन जाएगा, हार्दिक पंड्या के साथ नजर आए क्रिकेट ग्राउंड पर 

इस करिश्माई स्ट्राइकर ने कहा, ‘‘ आखिर हमें राष्ट्रीय शिविर के लिए कितने दिन मिलेंगे, यह स्टॉकहोल्डर्स के बीच बातचीत पर निर्भर करेगा लेकिन मुझे ज्यादा से ज्यादा दिन मिलने की उम्मीद है. ’’ सैफ चैम्पियनशिप में बतौर शीर्ष स्कोरर ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ चुने गये छेत्री ने यह भी कहा कि टीम को एशियाई कप से पहले महाद्वीप में शीर्ष छह या सात रैंकिंग पर काबिज एक देश से कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें एशियाई से पहले कम से कम दो या तीन महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली मैच मिल जायें जो एशिया में शीर्ष छह या सात रैंकिंग पर काबिज एक देश के खिलाफ हों तो इससे हमें खुद की तैयारी के बारे में ज्यादा अच्छी तरह पता चल जायेगा और इससे हम अच्छी तरह तैयार हो पाएंगे.’’ 

छेत्री ने कहा, ‘‘अगर मैं नाम दूं तो ये देश ईरान, जापान या सऊदी अरब हो सकते हैं. अगर हम जापान, ईरान या दक्षिण कोरिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे तो हमें आस्ट्रेलिया के स्तर का पता नहीं चल पायेगा. ‘‘ उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘शीर्ष टीमों के खिलाफ इतने बड़े मैचों की तैयारी के लिए हमें चार हफ्तों का शिविर चाहिए. अगर हमें राष्ट्रीय शिविर में पांच दिन मिलते हैं तो हम इन बड़े मुकाबलों के लिए तैयार नहीं होंगे. एशियाई कप में आस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए हमें कम से कम आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) से दो स्तर ऊपर होना चाहिए और इसकी तैयारी के लिए हमें लंबा समय चाहिए.’’

यह भी पढ़ें: फॉर्म नहीं दे रही साथ, टीम इंडिया में जगह बनाने को तरसे, अब पृथ्वी शॉ ने ले लिया बड़ा फैसला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement