trendingPhotosDetailhindi4016075

अनुपम खेर ही नहीं बॉलीवुड के ये एक्टर्स भी हैं Kashmiri Pandit

द कश्मीर फाइल्स के चर्चा में आने की वजह से अनुपम खेर भी सुर्खियों में हैं लेकिन हमारी इंडस्ट्री में और भी कुछ ऐसे एक्टर हैं जो कश्मीरी पंडित हैं.

  •  
  • |
  •  
  • Mar 17, 2022, 01:48 PM IST

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में ऐसे चेहते हैं जो कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं. इन सभी ने फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया है और अपनी पहचान बनाई है.
 

1.मोहित रैना

मोहित रैना
1/8

टीवी, बॉलीवुड व ओटीटी का जाना माना चेहरा मोहित रैना कश्मीरी पंडित हैं. ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव के रोल में नजर आए मोहित कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और ओटीटी पर भी शानदार काम कर रहे हैं. मोहित का बचपन जम्मू में बीता है और उन्होंने जम्मू के केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की थी. 
 



2.कुणाल खेमू

कुणाल खेमू
2/8

कम ही लोग जानते होंगे कि कुणाल खेमू भी एक कश्मीरी पंडित हैं. कुणाल का जन्म जम्मू में हुआ था और बाद में उनका परिवार मुंबई शिफ़्ट हो गया था. 
 



3.एम.के.रैना

एम.के.रैना
3/8

गंगूबाई काठियावाड़ी, रब ने बना दी जोड़ी व तारे ज़मीन पर जैसी फिल्में कर चुके एक्टर एम.के.रैना भी एक कश्मीरी पंडित हैं.
 



4.किरण कुमार

किरण कुमार
4/8

 किरण कुमार कश्मीरी पंडित हैं. उनके पिता जीवन कश्मीर से मुंबई आ गए थे इसलिए इनका जन्म मुंबई में ही हुआ था लेकिन जड़ें कश्मीर की हैं.
 



5.राज कुमार

राज कुमार
5/8

राज कुमार भी एक कश्मीरी पंडित थे. उनका असली नाम कुलभूषण पंडित है और उनका जन्म लोरालई (पाकिस्तान) में हुआ था.
 



6.अवतार कृष्ण हंगल

अवतार कृष्ण हंगल
6/8

अवतार कृष्ण हंगल भी कश्मीरी पंडित थे. उनका जन्म 1 फ़रवरी 1914 में पंजाब के सियालकोट में हुआ था. वे थिएटर और फिल्मों में एक्टिव थे.
 



7.जीवन

जीवन
7/8

जीवन कश्मीरी पंडित थे. वे वहीं रहा करते थे लेकिन काम के चक्कर में महज 26 रुपए लेकर कश्मीर से मुंबई भाग आए थे.
 



8.संजय सूरी

संजय सूरी
8/8

एक्टर संजय सूरी भी एक कश्मीरी पंडित हैं. 1990 के दशक में कश्मीर से मजबूर होकर पलायन करने वालों में उनका भी परिवार शामिल था.



LIVE COVERAGE