Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

KGF फेम एक्टर का हुआ निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम

केजीएफ एक्टर का लंबी बीमारी के चलते आज निधन हो गया. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस तक सभी सदमे में हैं.

KGF फेम एक्टर का हुआ निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम

नहीं रहे एक्टर मोहन जुनेजा

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: केजीएफ चैप्टर 1 (KGF Chapter 1) और केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) में अपने अभिनय से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बना चुके एक्टर मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) का आज निधन हो गया. लंबी बीमारी से जूझ रहे एक्टर ने शनिवार को एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस तक सभी सदमे में हैं. 

साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मोहन जुनेजा ने बतौर कॉमेडियन अपने करियर की शुरुआत की थी. 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके मोहन ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में भी अभिनय किया है. केजीएफ 1 (2018), लक्ष्मी (2013), बृंदावन (2013), पेड पाडे (2013), कोको (2012), और स्नेहीथारू (2012) उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्में हैं. 

ये भी पढ़ें: KGF 2 का जलवा बरकरार, पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा

बताया जाता है कि मोहन जुनेजा बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे.अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई नाटकों में हिस्सा लिया. 2008 में कन्नड़ रोमांटिक फिल्म 'संगमा' से उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ तमिल फिल्म टैक्सी नंबर 1  में काम किया. वो कन्नड़ फिल्मों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने फिल्म की हर शैली में काम किया था लेकिन उनको पहचान कॉमेडी कर के मिली. 

ये भी पढ़ें: गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड फिल्म Avatar? बताया- मेरी एक बात पर भड़क गए थे James Cameron

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement