Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Lok Sabha Elections 2024: 'अगले 6 महीने देश की राजनीति में लाएंगे बड़ा तूफान' ओडिशा में बोले PM मोदी

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार शाम को थम जाएगा. इससे पहले हर दल मतदाताओं तक पहुंचने के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहा है. बुधवार को भी सभी प्रमुख नेता कई-कई रैलियां कर रहे हैं. यहां पढ़ें दिनभर की राजनीतिक हलचल के लाइव अपडेट्स.

Latest News
Lok Sabha Elections 2024: 'अगले 6 महीने देश की राजनीति में लाएंगे बड़ा तूफान' ओडिशा में बोले PM मोदी

pm narendra modi

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है. इस चरण की 57 सीटों के प्रचार अभियान अपनी पीक पर है. गुरुवार शाम को प्रचार अभियान खत्म होने से पहले सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. हर नेता ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. इसके चलते बुधवार को हर तरफ रैलियों के लाउडस्पीकर बजते दिखाई देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 4 रैलियां कर रहे हैं, जबकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पंजाब में दो रैलियां करेंगे. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चंडीगढ़ और पंजाब में 3 जगह रोड शो करेंगे, जबकि अमित शाह (Amit Shah) उत्तर प्रदेश में 5 रैलियां करेंगे. प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश में, मल्लिकार्जुन खरगे ओडिशा में रैलियां व रोड शो करेंगे. पढ़ते रहिए पूरे दिन के चुनावी लाइव अपडेट्स.

LIVE BLOG

  • 29 May 2024, 18:12 PM

    '4 जून से देश पकड़ेगा नई रफ्तार'


    ओडिशा के केंद्रपाड़ा में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, '4 जून के बाद जो 6 महीने हैं, उसमें देश विकास की नई रफ्तार पकड़ेगा. इसके अलावा ये 6 महीने राजनीति में भी बड़ा तूफान लाने वाले  हैं. जितनी भी परिवारवादी पार्टियां हैं, उनके कार्यकर्ताओं में निराशा चरम पर है. बार-बार फेल होने वाले परिवारवादी नेताओं से उनके ही लोग सवाल पूछ रहे हैं. इसलिए अगले 6 महीनों में हम परिवारवादी पार्टियों में एक नया बिखराव देखेंगे.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 29 May 2024, 18:12 PM

    पीएम मोदी ने कहा, '10 साल पहले तक भारत में दुनिया के सबसे बड़े घोटालों की खबरें आती थीं, लेकिन बीते 10 साल में सबसे बड़े और सबसे ऊंचे निर्माण की खबरें आती हैं.'

    • आज दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत में है. 
    • आज दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग भारत में है.
    • एशिया के सबसे बड़े समुद्र सेतु में से एक अटल सेतु आज भारत में है. 
    • दुनिया की सबसे ऊंची अटल में से एक अटल टनल आज भारत में है. 
    • 10 साल में हमने नया संसद भवन बनाकर देश को समर्पित किया.
    • 10 साल में हमने शहीदों के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल बनाया.
    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 29 May 2024, 10:57 AM

    सुप्रीम कोर्ट में खारिज हुई Arvind Kejriwal की अर्जी, Anurag Thakur बोले- फिर से खुली पोल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने ताना मारा है. यह ताना लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) प्रचार में रोड शो करते घूम रहे केजरीवाल के खुद को बीमार बताकर अंतरिम जमानत अवधि बढ़वाने की कोशिश को लेकर मारा गया है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केजरीवाल की यह अर्जी खारिज कर दी. हिमाचल की हमीरपुर सीट से भाजपा कैंडीडेट अनुराग ठाकुर ने कहा,'उसकी (केजरीवाल) एक बार फिर पोल खुल गई है. यह सबको दिख रहा है कि वह 47 डिग्री सेल्सियस तापमान में रोड शो कर सकता है, लेकिन स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांग रहा है.' ठाकुर ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा,'कांग्रेस ने सात साल तक लोगों का बेवकूफ बनाया है. कांग्रेसी नेता मुझे 'हिमाचल का छोकरा' कहकर हिमाचल प्रदेश की बेइज्जती करते थे. आज वही छोकरा यहां लोगों के लिए काम कर रहा है और कांग्रेस भी खामोश है.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 29 May 2024, 6:55 AM

    Tejashawi Yadav ने उत्तर कोरिया के तानाशाह से कर दी योगी आदित्यनाथ की तुलना

    लोकसभा चुनावों के दौरान एक-दूसरे पर छींटाकशी और तंज कसने का दौर जारी है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी दूसरे नेताओं पर जमकर तंज कस रहे हैं. ऐसे में बुधवार को तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से कर दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि बिहार में योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं, तो तेजस्वी बोले,'योगी जी आएं या कोई आए, हम तो पहले भी कहे हैं कि वो उत्तर कोरिया वाला है किम जोंग, उसे भी बुला लिया जाए बिहार में. योगी जी और उनको, दोनों को साथ खड़ा कर दिया जाए. एक ही टाइप के हैं ना.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 29 May 2024, 6:55 AM

    यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले,'मोदी नाम ने सबको व्याकुल कर रखा है'

    लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी की तरफ से लगातार पीएम मोदी को निशाना बनाया जा रहा है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन पर तंज कसा है. मौर्य ने कहा, 'राहुल गांधी को मोदी फोबिया हो गया है. इस कारण वे सोते-जागते, दिन-रात हमेशा PM Mod को ही देखते हैं. मोदी नाम से सब व्याकुल हैं. उनके (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) हाथ से सत्ता चली गई है. वे जानते हैं कि ये कभी लौटकर उनके हाथ नहीं आएगी. इससे दोनों शहजादे परेशान हैं. सपा-कांग्रेस गठबंधन शून्य पर आउट हो रहा है.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement