Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Punjab Politics: शराब नहीं इस वजह से रोके गए थे भगवंत मान, नशे के आरोप पर AAP का जवाब

पंजाब में विपक्ष का आरोप है कि नशे की हालत में होने की वजह से फ्रैंकफर्ट में विमान से उतार लिया गया है.

Punjab Politics: शराब नहीं इस वजह से रोके गए थे भगवंत मान, नशे के आरोप पर AAP का जवाब

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान. (फाइल फोटो- Twitter/BhagwantMann1)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पंजाब में विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्हें फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट (Frankfort) पर दिल्ली जाने वाली उड़ान से उतार दिया गया क्योंकि वह नशे में थे. राज्य में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया. 

आरोपों का जवाब देते हुए आप नेता कुलदीप धालीवाल (Kuldeep Dhaliwal) और मीत हेयर (Meet Hayer) ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, 'किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. विपक्ष के पास उल्लू बनाना के अलावा बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है.'

Punjab: भगवंत मान सरकार हासिल करेगी विश्वासमत, 22 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र

'नशे की वजह से फ्लाइट से उतारे गए भगवंत मान'

शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि मान को नशे की हालत में होने के कारण लुफ्थांसा के विमान से उतार दिया गया. सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया, 'सह-यात्रियों के हवाले से मीडिया में आई परेशान करने वाली खबरों में कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री मान को लुफ्थांसा की उड़ान से उतार दिया गया क्योंकि वह बहुत ज्यादा नशे में थे. इससे उड़ान में चार घंटे की देरी हुई. वह ‘AAP’ के राष्ट्रीय अधिवेशन से चूक गए. इन खबरों ने दुनिया भर के पंजाबियों को शर्मसार किया है.'

Bhagwant Mann को प्लेन से उतारा गया? सुखबीर बादल ने लगाए गंभीर आरोप

'विपक्ष के सारे आरोप हैं झूठे'

AAP के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने आरोपों को निराधार और फर्जी बताया और प्रतिद्वंद्वी दलों पर मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए नकारात्मक प्रचार करने का आरोप लगाया. मलविंदर सिंह कंग कंग ने कहा, 'आरोप निराधार, फर्जी और झूठे हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल मुख्यमंत्री के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं क्योंकि वे इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि वह राज्य में निवेश लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 

धर्म भरोसे' अकालियों की सियासत, कैदियों की रिहाई को मुद्दा बना पाएगा बादल परिवार?

जर्मनी क्यों गए थे भगवंत मान?

भगवंत मान सोमवार को जर्मनी से अपनी आठ दिवसीय यात्रा से लौटे थे जहां वह अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव आमंत्रित करने गए थे. सुखबीर सिंह बादल ने एक अन्य ट्वीट में इस बात पर भी हैरानी जताई कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर चुप है. 

भगवंत मान ने आरोपों पर साधी चुप्पी

सुखबीर सिंह बादल ने कहा, 'हैरानी की बात यह है कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री मान के बारे में इन खबरों पर चुप्पी साधे है. अरविंद केजरीवाल को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने की जरूरत है. भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए क्योंकि इसमें पंजाबी और राष्ट्रीय गौरव की बात है. यदि उन्हें विमान से उतारा गया था, तो भारत सरकार को अपने जर्मन समकक्ष के साथ इस मुद्दे को उठाना चाहिए.'

'इनकी इज्जत नहीं क्या... कितना गंदा काम किया तूने', आरोपी छात्रा को हॉस्टल वार्डन ने लगाई थी लताड़

कांग्रेस (Congress) और पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने मामले की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर मान को विमान से उतारने की खबरें सही हैं तो यह पूरे देश के लिए शर्मिंदगी की बात है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement