Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

अतीक हत्याकांड: प्रियंका गांधी और ओवैसी ने उठाए सवाल, मायावती ने कहा 'एनकाउंटर प्रदेश'

Atiq Ahmed Murder Case: अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर यूपी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. विपक्ष कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है.

अतीक हत्याकांड: प्रियंका गांधी और ओवैसी ने उठाए सवाल, मायावती ने कहा 'एनकाउंटर प्रदेश'

Atiq Ahmed Murder Case

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पुलिस की मौजूदगी में अतीक अहमद और अशरफ को गोली मार दी गई. इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार चौतरफा घिर गई है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर कहा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए. बसपा चीफ मायावती ने यूपी सरकार की आलोचना करते हुए पूछा है कि यूपी का 'एनकाउंटर प्रदेश' बन जातना कितना सही है? वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि सियासी मकसद से कानून से खिलवाड़ करना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.

ओवैसी ने इस हत्याकांड के बारे में कहा, 'हम मांग करते है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस्तीफा दें. सुप्रीम कोर्ट इसमें एक जांच दल बनाए और इस मामले का स्वत: संज्ञान ले वरना यह चलता रहेगा. संविधान के मुताबिक उन सब पुलिस वालों को उनकी सर्विस से निकालना चाहिए. हम देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहेंगे कि आप कुछ बोलेंगे या नहीं? प्रधानमंत्री भाषण में बोलते हैं कि 'मेरी सुपारी ली गई है' अब बताइए की जहां से आप सांसद हैं उस प्रदेश में क्या हो रहा है? भारत का हर नागरिक कल की घटना के बाद गैर-महफूज और कमज़ोर समझ रहा है.'

यह भी पढ़ें- अतीक को गोली मारने वाले के पिता का बयान, 'हमसे कोई मतलब नहीं, नशेड़ी आदमी है'

 

BSP चीफ मायावती ने भी उठाए सवाल
मायावती ने ट्वीट करके कहा, 'देश भर में चर्चित इस अति गंभीर और अति-चिंतनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर. वैसे भी उत्तर प्रदेश में 'कानून द्वारा कानून के राज' के बजाय, अब इसका एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात है.' 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसी का नाम लिए बगैर ट्वीट किया कि देश का कानून संविधान में लिखा गया है और यह कानून सर्वोपरि है. उन्होंने कहा, 'अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए लेकिन ऐसा देश के कानून के तहत किया जाना चाहिए. किसी भी सियासी मकसद से कानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना या उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.'

यह भी पढ़ें- नहीं रहा अतीक अहमद, पढ़ें कैसे शुरू किया था उसने डर का साम्राज्य 

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'जो भी ऐसा करता है या ऐसे करने वालों को सरंक्षण देता है, उसे भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्ती से कानून लागू होना चाहिए. देश में न्याय व्यवस्था और कानून के राज का इकबाल बुलंद हो, यही हम सबकी कोशिश होनी चाहिए.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement