Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi Weather: दिल्ली में पारा 3.3 डिग्री, जानें कोहरे के साथ शीतलहर के डबल अटैक से कब मिलेगी राहत 

Delhi NCR Cold Wave: दिल्ली में पिछले चार दिन से न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से कम बना हुआ है और लोग कोहरे और शीतलहर की मार से ठिठुर रहे हैं. दिल्ली इस वक्त शिमला और मनाली से भी ज्यादा सर्द है.

Latest News
Delhi Weather: दिल्ली में पारा 3.3 डिग्री, जानें कोहरे के साथ शीतलहर के डबल अटैक से कब मिलेगी राहत 

Delhi Cold Wave Alert

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर ही नहीं इस वक्त लगभग पूरे मैदानी इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में तो तापमान एक डिग्री के आसपास चला गया है. दिल्ली में पिछले चार दिनों से तापमान 4 डिग्री से नीचे बना हुआ है और लोगों को दिन में भी कंपकंपी का अहसास हो रहा है. फिलहाल इस सप्ताह शीतलहर और कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह कड़ाके की ठंड पड़ना जारी रहेगी. मध्यम से लेकर घने स्तर तक का कोहरा बना हुआ है. धुंध की वजह से कई विमान देरी से उड़ान भर रही हैं जबकि 25 से ज्यादा ट्रेन देरी से चल रही हैं. स्कूलों की छुट्टियां भी मंगलवार तक के लिए बढ़ा दी गई है और ऑनलाइन क्लास ही हो रही हैं. 

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली एनसीआर में शीतलहर और कोहरे के साथ प्रदूषण भी लोगों को परेशान कर रहा है. सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान घटकर 3.3 डिग्री तक पहुंच गया था. कुछ रिपोर्ट्स में 3.1 डिग्री होने की बात कही गई है. सुबह 6 बजे तक विजिबिलिटी जीरो थी. मंगलवार को भी इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के करीब रह सकता है और घने से लेकर मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी है.

यह भी पढ़ें: माता सीता का वो वचन जो भगवान राम ने महल में निभाया

शीतलहर ठिठुरन से अभी नहीं मिलेगी राहत 
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम 4 डिग्री तक रह सकता है. कोहरे और शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट अगले दो दिनों के लिए जारी किया गया है. फिलहाल इस सप्ताह लोगों को शीतलहर और कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. दिल्ली में एक्यूआई लगातार 'बहुत खराब' श्रेणी में है और ठंड के साथ प्रदूषण की वजह से भी लोगों को सर्दी-जुकाम, गले में खराश जैसी समस्याएं हो रही हैं. खराब विजिबिलिटी की वजह से उड़ानें डाइवर्ट करनी पड़ रही हैं और 10 से ज्यादा उड़ानों ने तय समय से देरी से उड़ान भरी.

पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी 
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी-बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में मंगलवार (16 जनवरी) को कोल्ड डे की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. कोहरे की वजह से उत्तर भारत में लंबी दूरी की 25 से ज्यादा ट्रेन देरी से चल रही हैं. पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में हल्की बारिश का भी अनुमान जताया गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ हल्की बारिश हो रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 3.1 डिग्री के साथ ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, तस्वीरों में देखें गलाने वाली सर्दी का सितम 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement