Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें, जाम में फंसे लोग, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi-NCR Rain Alert: मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना जताई है. IMD ने इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

Latest News
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें, जाम में फंसे लोग, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

heavy rains in delhi ncr

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

दिल्ली-एनसीआर को लोगों को बुधवार शाम उमस से बड़ी राहत मिली है. राजधानी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई इलाको में जमकर बारिश हो रही है. जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. तेज बारिश की वजह से कई जगह ट्राफिक की समस्या देखने को मिल रही है. गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आ रही हैं. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. दफ्तर से लौट रहे लोग लंबे-लंबे जाम में फंस रहे हैं. ऐसे में द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने एडवाइजरी जारी की है. जिससे लोग ट्रैफिक में न फंसे. पुलिस ने कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी है.

  • कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन पास पानी भरने की वजह से अणुव्रत मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है. इस रास्‍ते से न जाने की सलाह दी गई है.
  • लाल कुआं रेड लाइट के पास एक बस खराब हो जाने के कारण एमबी रोड पर यातायात प्रभावित है. तीन घंटे से लंबा जाम लगा है.
  • संगम विहार से बदरपुर की ओर जाने वाले कैरिजवे में एमबी रोड पर भी जाम लगा है.
  • मधुबन चौक से मुकरबा चौक की ओर जाने वाले कैरिजवे में बाहरी रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है. यहां दिल्ली मेट्रो का काम चल रहा है. इसलिए इस रूट से बचने की सलाह दी गई है.
  • करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास भारी जलभराव हुआ है. भारी पानी भरे होने की वजह से यातायात प्रभावित है.
  • महरौली से बदरपुर रोड और सफदरगंज इन्क्लेव में जाम लगा है. इससे बचने के लिए पुलिस ने अन्य रास्ता अपनाने की सलाह दी है.
  • आजाद मार्केट रेलवे ब्रिज, रेलवे ब्रिज, राम बाग रोड, आजाद मार्केट इलाके में जलभराव के कारण रूट डायवर्ट किया गया है. 

इस बीच आईएमडी ने अगले कुछ घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बीते दिनों मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अनुमान लगाया था. मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने एक्स पर पोस्ट किया, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement