Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Himachal Pradesh में कांग्रेस की जीत के हीरो सचिन पायलट, समझिए राजीव शुक्ला ने ऐसा क्यों कहा

Himachal Pradesh Assembly Results में कांग्रेस की बंपर जीत हुई है. यहां प्रियंका गांधी वाड्रा समेत सचिन पायलट ने जमकर प्रचार किया था.

Himachal Pradesh में कांग्रेस की जीत के हीरो सचिन पायलट, समझिए राजीव शुक्ला ने ऐसा क्यों कहा
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बीजेपी (BJP) गुजरात में व्यस्त रही और हिमाचल में कांग्रेस ने खेला कर दिया है. 8 दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों (Gujarat Assembly Results 2022) में कांग्रेस ने हिमाचल में 40 सीटों पर बढ़त बना रखी है और बीजेपी की स्थिति 25 सीटों पर बढ़त के साथ बेहद खराब है. कांग्रेस की इस जीत के हीरे राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) माने जा रहे हैं जिन्होंने हिमाचल में जनसभाएं कर पार्टी के पक्ष में जबरदस्त कैंपेन चलाया था जिसके चलते हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने भी उनकी तारीफ की.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट छा गए हैं, उनके कैंपेन की जमकर तारीफ हो रही है. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा है कि हिमाचल की जनता ने कांग्रेस को जिताकर हमें विकास करने का मौका दिया है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने यहां बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने हिमाचल में खूब कैंपेन किया जिसका कांग्रेस को फायदा हुआ. राजीव शुक्ला ने सचिन पायलट को धन्यवाद भी दिया है.

गुजरात में बंपर जीत का श्रेय PM मोदी को, अमित शाह बोले- रेवड़ी पॉलिटिक्स खत्म

सचिन पायलट का वीडियो वायरल

इस बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पत्रकार ने हिमाचल चुनाव को लेकर सवाल किया तो सचिन पायलट ने आक्रामक जवाब दिया था. उन्होंने यह वादा किया था वे हिमाचल में कांग्रेस को जिताकर ही जाएंगे. ऐसें में अब लोग पायलट की सराहना करते हुए उनका वीडियो ट्वीट कर रहे हैं.

राजस्थान में बवाल के बीच हिमाचल में थे पायलट

बता दें कि जब राजस्थान में सियासी उठा-पटक हो रही थी और राजस्थान के ही सीएम अशोक गहलोत सचिन पायलट पर हमला बोल रहे थे तो उस दौरान सचिन पायलट हिमाचल में थे. सचिन पायलट को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर भेजा गया था. जहां सचिन पायलट ने 7-8 दिन तक करीब 22 सभाएं कीं और कई रैलियों का हिस्सा बने. यह माना जा रहा है कि सचिन पायलट के कैंपेन ने पार्टी को हिमाचल में एक बड़ी बढ़त बनाने में मदद की है.

Gujarat Himachal Pradesh Election Result: जीत-हार पर क्या बोले पीएम मोदी, राहुल गांधी और केजरीवाल

क्या है ताजा स्थिति

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के अब तक के चुनावी नतीजों में कांग्रेस 40 सीटों पर आगे है तो दूसरी ओर बीजेपी 25 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं अन्य के खाते में भी तीन सीटें आईं हैं. अहम बात यह है कि हिमाचल में प्रत्येक 5 साल में सत्ता बदल जाती है. साल 2017 में यहां बीजेपी ने सत्ताधारी कांग्रेस को हराकर जीत दर्ज की थी. ऐसे में पांच साल बाद जनता ने एक बार फिर परंपरा के मुताबिक सत्ताधारी पार्टी को हटाकर कांग्रेस को सत्ता सौंप दी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement