Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

PM आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही 11 महिलाएं हुई बेवफा! घर परिवार छोड़ प्रेमियों संग फरार

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर PM आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही 11 महिलाएं प्रेमियों संग भाग गई हैं.

Latest News
PM आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही 11 महिलाएं हुई बेवफा! घर परिवार छोड़ प्रेमियों संग फरार
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

यूपी के महाराजगंज गजब का मामला सामने आया है. यहां एक पर एक दो नहीं बल्कि एक साथ 11 महिलाएं अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई है. यहां प्रधानमंत्री आवास योजना की 11 लाभार्थी महिलाओं ने पहली किस्त ली और कथित तौर पर अपने-अपने प्रमी के संग भाग गई. इन महिलाओं के पतियों ने इस घटना की शिकायत जिला प्रशासन से की है. 

पति पस्त, पत्नियां मस्त
दरअसल ये मामला यूपी के मराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक का है. हैरानी की बात तो ये की ये सभी महिलाएं अलग-अलग गांव की हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिलाओं के पति ने पुलिस के पीएम आवास की अगली किस्त रोकने की बात कही. ये 11 महिलाएं 9 अलग-अलग गावों की थी. 


यह भी पढ़ें: 'राम मंदिर उद्घाटन में अडानी-अंबानी बुलाए, पर आडवाणी नहीं' Rahul Gandhi ने साधा PM Modi पर निशाना


40 हजार ले के पत्नियां फरार
इन महिलाओं को PM आवास योजना के तहत घर बनवाने के लिए 40 हजार रुपये की पहली किस्त मिली थी. किस्त मिलते ही ये अपने पति को धोखा देकर प्रेमियों संग फरार हो गई. पतियों कि शिकायत के बाद विभाग ने दिए गए सरकारी पैसों को वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

2350 लाभार्थियों का हुआ था चयन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महराजगंज के निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के कुल 108 गांवों में वर्ष 2023-24 में 2350 लाभार्थियों का चयन हुआ था. इसमें से लगभग 2 हजार से ज्यादा लाभार्थियों का घर बन चुका है. 
इसी योजना के तरह ही इन 11 महिलाओं को आवास की पहली किस्त प्रदान की गई थी.

रोक दी गई है अगली किस्त
अब भागी महिलाओं के पतियों को ये चिंता सता रही है कि कही प्रशासन द्वारा किश्त की रकम वसूलने का नोटिस कहीं उनके नाम न जारी हो जाए. हालांकि जांच के बाद इस मामले मे कई लाभार्थियों की अगली किस्त रोक दी गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.  

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement