Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

यूपी में 16 महीने में 81 महिलाएं HIV पॉजिटिव, प्रसव के दौरान हुआ खुलासा

Meerut Women HIV Positive: मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर में ये महिलाएं प्रसव के लिए पहुंची थीं. उसी दौरान जांच में HIV पॉजिटिव पाई गईं.

यूपी में 16 महीने में 81 महिलाएं HIV पॉजिटिव, प्रसव के दौरान हुआ खुलासा

Women HIV Positive

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

    डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मेरठ में 80 महिलाओं को एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है. ये सभी महिलाएं मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर में प्रसव के लिए आई थीं. जांच के दौरान एचआईवी की पुष्टि हुई. मेरठ मेडिकल कॉलेज और जिला स्वास्थ्य विभाग इन पर नजर बनाए हुए है. अधिकारियों के मुताबिक, 16 महीने में 81 प्रेग्नेंट महिलाओं को HIV पॉजिटिव पाया गया है. इनमें से 35 महिलाओं ने शिशुओं को जन्म दिया है. फिलहाल प्रसूताओं और शिशुओं की सेहत ठीक है.

    अधिकारियों ने बताया कि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के ART यानि एंट्री रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर में चार हजार से ज्यादा एचआईवी पॉजिटिव मरीजों का इलाज हो रहा है. उन्होंने बताया कि सोलह महीने में 60 से 81 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी की पुष्टि हुई है. इनमें से 35 पहले से ही इस रोग से ग्रसित थीं. जबकि इस साल अप्रैल से लेकर जुलाई तक कुल 13 महिलाएं प्रसव जांच के दौरान HIV पॉजिटिव पाई गई हैं.

    इसे भी पढ़ें- What is Toshakhana Case: इमरान खान को जेल तक पहुंचाने वाला तोशाखाना केस क्या है, 8 पॉइंट में जानें पूरा मामला

    18 महीने बाद शिशुओं की भी होगी जांच
    अधिकारियों का कहना है कि सभी महिलाओं का इलाज चल रहा है. इनमें से 35 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है. सभी महिलाएं और उनके बच्चे स्वस्थ हैं. एआरटी सेंटर के नोडल अधिकारी ने बताया कि इन महिलाओं के शिशुओं की भी 18 महीने बाद जांच की जाएगी. डेढ साल के होने पर इन बच्चों का टेस्ट किया जाएगा. उसके बाद ही इनके संक्रमित होने या ना होने का पता चल पाएगा.

    इसे भी पढ़ें- Coronavirus: ब्रिटेन में फैल रहा कोविड का नया वैरिएंट EG.5.1, कितना खतरनाक है ये वायरस?

    डॉक्टरों का कहना है कि एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिलाओं का सही समय पर इलाज कराने पर उनके होने वाले बच्चों में संक्रमण की आशंका कम रहती है. इतना ही नहीं HIV संक्रमित व्यक्ति को विभिन्न बीमारी और इफेक्शन घेरने लगते हैं. इसे एड्स रोग कहा जाता है. डाक्टरों का प्रयास दवा देकर रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से रोकना होता है.

    देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

    Advertisement

    Live tv

    Advertisement

    पसंदीदा वीडियो

    Advertisement