Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

बंगाल में खेला होबे…ममता की TMC का राज, Rachna Banerjee से लेकर Sayani Ghosh और June Malia ने जीता चुनाव

West bengal lok Sabha elections 2024: ममता बैनर्जी की TMC आगे चल रही है. खास बात ये है कि पार्टी में शामिल हुईं तीन एक्ट्रेसेस Rachna Banerjee, Sayani Ghosh और June Malia ने भी जीत हासिल की है.

Latest News
बंगाल में खेला होबे…ममता की TMC का राज, Rachna Banerjee से लेकर Sayani Ghosh और June Malia ने जीता चुनाव

west bengal lok sabha election result 2024 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha election 2024) के नतीजों ने देश भर में हलचल बढ़ा दी है. पश्चिम बंगाल (West bengal lok Sabha elections 2024) की बात करें तो 42 सीटों में से अभी तक तृणमूल कांग्रेस 29 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. खास बात ये है कि टीएमसी में शामिल हुईं तीन एक्ट्रेसेस ने जीत हासिल कर ली है. रचना बनर्जी, सयानी घोष और जून मालिया (Rachna Banerjee, Sayani Ghosh and June Malia) ने तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार बन राजनीति में अपनी किस्मत अजमाई और जीत हासिल कर ली है.

रचना बनर्जी पश्चिम बंगाल की हुगली सीट से, सयानी घोष जादवपुर सीट से और जून मालिया ने मेदिनीपुर सीट से चुनाव लड़ा. रुझानों के मुताबिक, तीनों ही एक्ट्रेस आगे चल रही हैं. 

कौन हैं Sayani Ghosh? 

सयानी ने फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस अपना करियर शुरू किया. उन्होंने टेलीफिल्मों में भी काम किया और  बाद में बंगाली फिल्में करने लगीं. उनकी एक टीवी शो इच्छे दाना काफी फेमस भी हुआ था. उनकी बंगाली फिल्म नोटोबोर नॉटआउट भी काफी चर्चा में रही थी. एक्टिंग के साथ वो फिल्मों में गाने भी गा चुकी हैं. पिछले विधानसभा चुनावों में टीएमसी ने उन्हें आसनसोल दक्षिण सीट विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था. हालांकि इस चुनाव में वह बीजेपी उम्‍मीदवार अग्निमित्र पॉल से हार गई थीं.

Amitabh Bachchan के साथ इस फिल्म में नजर आई थीं Rachna Banerjee 

रचना बनर्जी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सूर्यवंशम में काम कर चुकी हैं. साल 1999 में आई फिल्म सूर्यवंशम में रचना उन्होंने गौरी का किरदार निभाया था.

हिंदी के अलावा वो तमिल, तेलुगु, बंगाली और उड़िया फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वो साल 1994 में मिस कोलकाता रह चुकी हैं.


ये भी पढ़ें: चुनाव जीत गईं Kangana Ranaut, अब फैंस को देंगी बड़ा झटका, पहले ही कर चुकी हैं शॉकिंग ऐलान


कौन हैं June Malia?

'निल निर्जने', 'एबर शबोर' और 'हर हर ब्योमकेश' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी जून मालिया भी चुनाव जीत गई हैं. वो मौजूदा दौर में मेदिनीपुर विधानसभा सीट से ही विधायक भी हैं. साल 2021 में जून ने यहीं से जीत दर्ज की थी. वो एक समाजसेविका भी रही हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement