trendingPhotosDetailhindi4091403

Cyclone Biparjoy Live: बिपरजॉय से पहले गुजरात में तेज बारिश, हजारों लोगों का रेस्क्यू, तस्वीरों में देखा तूफान का हाल

गुजरात में तूफान की दस्तक से पहले तटीय जिलों में 94,000 से ज्यादा लोग सुरक्षित जगहों पर भेजे गए हैं. राज्य में सेना को तैनात रखा गया है. जानिए गुजरात का हाल.

Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपारजॉय के गुजरात की ओर बढ़ने और बृहस्पतिवार रात समुद्र तट पर उसके पहुंचने से पहले राज्य प्रशासन ने कहा कि आठ तटीय जिलों में रह रहे 94,000 से अधिक लोगों को अस्थायी शिविरों में पहुंचाया जा चुका है. 

1.गुजरात में अब तक 94,427 लोगों का रेस्क्यू

गुजरात में अब तक 94,427 लोगों का रेस्क्यू
1/5

गुजरात सरकार ने कहा है कि अब तक 94,427 लोगों को निकाला गया है. करीब 46,800 लोगों को कच्छ जिले में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इसके अलावा, देवभूमि द्वारका में 10,749, जामनगर में 9,942, मोरबी में 9,243, राजकोट में 6,822, जूनागढ़ में 4,864, पोरबंदर में 4,379 और गिर सोमनाथ जिले में 1,605 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 
 



2.गुजरात में बनाए गए हैं 1,521 शेल्टर होम

गुजरात में बनाए गए हैं 1,521 शेल्टर होम
2/5

सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाये गये लोगों में 8,900 बच्चे, 1,131 गर्भवती महिलाएं और 4,697 वृद्ध व्यक्ति शामिल हैं. इन आठ जिलों में कुल 1,521 आश्रय गृह स्थापित किए गए हैं. मेडिकल दल नियमित अंतराल पर इन स्थानों का दौरा कर रहे हैं.
 



3.मुख्यमंत्री की है हर घटना पर नजर

मुख्यमंत्री की है हर घटना पर नजर
3/5

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल स्थिति की समीक्षा करने आज सुबह गांधीनगर में राज्य आपदा अभियान केंद्र पहुंचे. उन्होंने लोगों को राहत उपलब्ध कराने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के वास्ते शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. 
 



4.गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा तूफान

गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा तूफान
4/5

मौसम विभाग के मुताबिक तूफान गुरुवार रात करीब नौ बजे से लेकर 10 बजे के बीच, 115 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 125 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तट से टकराएगा. 
 



5.क्या है राज्य में तूफान से निपटने की तैयारियां?

क्या है राज्य में तूफान से निपटने की तैयारियां?
5/5

बिजली गुल होने की स्थिति में राज्य जलापूर्ति विभाग ने कच्छ, द्वारका और जामनगर जिलों में 25 तथा मोरबी में पांच जेनरेटर सेट तैयार रखे हैं. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि चक्रवात बृहस्पतिवार को एक प्रचंड तूफान के रूप में जखौ बंदरगाह के नजदीक समुद्र तट से टकराएगा.
 



LIVE COVERAGE