Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'मैंने गर्भाशय खोया, घर गंवाया पर डर से आजाद हो गई' Mahua Moitra बोली- आपका अंत देखूंगी BJP

Mahua Moitra Speak in Lok Sabha: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पिछले कार्यकाल में सदस्यता रद्द होने के बाद पहली बार सदन में बोलने खड़ी हुईं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूरे सत्ता पक्ष पर जमकर तंज कसे.

Latest News
'मैंने गर्भाशय खोया, घर गंवाया पर डर से आजाद हो गई' Mahua Moitra बोली- आपका अंत देखूंगी BJP
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Mahua Moitra Speak in Lok Sabha: पिछली लोकसभा में सदस्यता रद्द होने के बाद दोबारा चुनाव जीतकर वापस लौटीं तृणमूल कांग्रेस की फायर ब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. महुआ ने अपने चिरपरिचित अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा और उसके बाद भाजपा पर जमकर आरोप लगाए. लोकसभा में बोलते समय महुआ ने कहा कि उनके बार में न जाने क्या-क्या कहा गया है. महुआ राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोल रही थीं. पश्चिमी बंगाल की कृष्णानगर सीट से TMC सांसद महुआ ने कहा,'मैंने अपनी (संसद) सदस्यता ही नहीं गंवाई बल्कि मुझे अपना घर और अपना गर्भाशय तक खोना पड़ा, लेकिन आपको पता है कि मुझे इससे क्या मिला? मुझे डर से आजादी मिल गई. मैं आपसे (भाजपा) नहीं डरती. मैं आपका अंत देखूंगी.'


यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi के भाषण पर चली कैंची, Lok Sabha रिकॉर्ड से हटाए हिंदू, PM Modi समेत कई कमेंट्स, आज मोदी देंगे जवाब 


'डरिए मत पीएम साहब, आज तो सुनते जाइए'

महुआ मोइत्रा जब लोकसभा में बोलने के लिए खड़ी हुईं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उठकर बाहर जाने लगे. महुआ ने इसे लेकर भी उन पर तंज कसते हुए कहा,'आदरणीय प्रधानमंत्री सर, आप यहां एक घंटे से बैठे हैं, तो ये भी सुनते जाइए सर. डरिए मत, दो बार आ गए सर. आप चुनाव प्रचार के दौरान दो बार मेरे इलाके में आए, लेकिन मेरी नहीं सुनी. कोई नहीं ये मेरा दुर्भाग्य है. आपसे निवेदन करती हूं आज तो सुनते जाइए सर.' हालांकि इसी दौरान राहुल गांधी के सीट से चले जाने की बात कही गई तो महुआ ने जवाब दे दिया कि कोई बात नहीं, वे हमारे नेता प्रतिपक्ष हैं और मुझे पहले ही सुन चुके हैं.


यह भी पढ़ें- शिवजी से हिंसक हिंदू तक, Rahul Gandhi के कमेंट्स पर निकली Rule Book, क्या हैं संसद में बोलने के नियम 


'द्रौपदी की तरह मेरा चीरहरण हुआ, जनता कृष्ण बन गई'

टीएमसी सांसद महुआ ने आरोप लगाया कि हालिया चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष, खासतौर पर भाजपा ने उनका द्रौपदी की तरह चीरहरण किया. उन्होंने कहा,'मेरा द्रौपदी की तरह चीरहरण हो रहा था. चुनाव के दौरान भी और उससे पहले भी. लेकिन जनता मेरे लिए कृष्ण बन गई.'


यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi पर गुस्साए PM Modi, बोले- पूरे हिंदू समाज को हिसंक कहना गंभीर, Amit Shah भी भड़के   


'मेरी आवाज दबाने के चक्कर में भाजपा 63 सांसद खो बैठी'

महुआ ने भाजपा को लोकसभा चुनाव में साल 2019 के मुकाबले कम सीटें मिलने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा,'जब मैं पिछली बार यहां बोली थी, तब मुझे बोलने नहीं दिया गया. सत्ताधारी दल को एक सांसद की आवाज दबाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. मुझे बैठाने के चक्कर में जुटी भाजपा के 63 सांसदों को जनता ने स्थायी रूप से घर में बैठा दिया. जनता ने भाजपा को 303 से 240 सीट पर ला दिया.' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement